मथुरा। एनएसएस के द्वारा युवाओं में समाज सेवा, राष्ट्र सेवा का भाव विकसित होता है ।युवा राष्ट्र की धरोहर है। इन्हें संस्कारित करने का कार्य संस्था के प्रधानाचार्य डॉ कमल कौशिक व शिक्षकों की टीम के द्वारा किया जा रहा है ।
उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव के चेयरमैन पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह ने एनएसएस के सप्त दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर श्री कृष्ण इंटर कॉलेज गोकुल में व्यक्त किये। शिविर के कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् ,समाजसेवी महावीर शर्मा प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघने की।महावीर शर्मा ने युवाओं को एनएसएस के आदर्श स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने को कहा उन्होंने कहा कि राष्ट्र को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जिनके चेहरे कांतिमान, लालिमा युक्त राष्ट्र समाज को समर्पित हों। वर्तमान में राष्ट्र विरोधी तत्वों से निपटने के लिए जागरूक युवा शक्ति का आह्वान किया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट के द्वारा चौधरी तेज सिंह व महावीर शर्मा को सैल्यूट दिया गया। एनएसएस के स्वयसेवकों ने शिक्षा जागरण ,मतदान जागरूकता तथा काविड 19 जागरूकता पर नाटक प्रस्तुत किए। सभा का संचालन अरुण कुमार ने किया। स्वागत भाषण प्रधानचार्य डॉक्टर कमल कौशिक ने दिया । धन्यवाद ज्ञापन शिवचरण लाल शर्मा कार्यक्रम अधिकारी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से चंद्रकांत गॉड उप प्रधानाचार्य, बृजेश शर्मा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ,एनसीसी प्रभारी पवन कुमार, विधान चंद्र, अनिल सोनी सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी ,ज्ञानेंद्र पाल सिंह मीडिया प्रमुख की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।