मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने हाईवे क्षेत्र में अवैध कॉलोनी के विरुद्ध ध्वस्तीकरण अभियान चलाया है।
शुक्रवार को मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के क्षेत्र के अंतर्गत प्राधिकरण बनाम सुरेश अग्रवाल, बाजना रोड निकट देवीपुरा, एनएच-टू मथुरा में अवैध रूप से लगभग 30,000 वर्गमीटर में विकसित की जा रही कॉलोनी पर कार्रवाई हुई। सचिव एमवीडीए ईश्वर चंद्र द्वारा दिये ध्वस्तीकरण आदेश के क्रम में कॉलोनी को ध्वस्त किया गया । जिसमें बाउंड्रीवाल, 10 दुकान, एक मकान, सड़क, आफिस को ध्वस्त किया गया।
ध्वस्तीकरण अभियान में डिप्टी कलेक्टर/मजिस्ट्रेट राजीव उपाध्याय एवं थाना हाईवे की पुलिस बल प्राधिकरण सहायक अभियंता एनएस चौहान एवं अवर अभियंतागण सुनील शर्मा, मनीष तिवारी, दिनेश कुमार, मनोज कुमार अग्रवाल, अशोक चौधरी उपस्थित रहे।