शोभाराम ने राममंदिर को दिए 31 लाख

टॉप न्यूज़

शिक्षक भी कर रहे हैं दान
मथुरा। श्री राम मंदिर समर्पण निधि अभियान के अंतर्गत दानदाताओं का कारवां दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में चंदन वन निवासी शोभाराम शर्मा ने रुपये 31लाख का समर्पण निदेशक केशव धाम ललित, विभाग प्रचारक गोविंद, सह विभाग कार्यवाह संजय अग्रवाल की टोली को दिया। इतना ही नहीं मुस्लिम भी दान में आगे आ रहे हैं। मथुरा के इमरान खान ने संघ के विभाग संपर्क प्रमुख मनीष गुप्ता को धनराशि देकर राम मंदिर के लिए अपना समर्पण किया।
शिक्षकों के द्वारा भी राम मंदिर के लिए बढ़चढ कर दान दिया जा रहा है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मथुरा के द्वारा भी शिक्षकों से राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि समर्पण करने का आग्रह किया जा रहा है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा को वीरेंद्र सिंह संयुक्त महामंत्री छाता एवं उनके पुत्र ने अपनी जेब खर्च से राम मंदिर के लिए धनराशि समर्पित की गई। मंदिर निर्माण के लिए रामदूतों की टोली जय श्री राम का नारा लगाते हुए गांव- गांव, गली-गली में घर-घर संपर्क कर सभी लोगों से मंदिर निर्माण के लिए अधिकतम समर्पण के लिए प्रेरित कर समर्पण करा रहे हैं। मदन मोहन कलावती सर्राफ सरस्वती विद्या मंदिर में राम मंदिर के लिए निधि संग्रह अभियान में शिक्षकों ने दान किया। डी.जी.सी. क्रिमनल शिवराम सिंह तरकर ने 11 हजार रूपये का योगदान दिया।। रिफाइनरी नगर क्षेत्र के महेंद्र नगर, ओंकारेश्वर कालोनी, राँची बागर में यशपाल चौधरी प्रधान सह अभियान प्रमुख के नेतृत्व में सपा जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव, रमेश प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य अगनपुरा, आरएलडी नेता राजेश चौधरी, उमेश चौधरी आदि कॉलोनीवासियों से आदि
समर्पण राशि प्राप्त की। निधि समर्पण अभियान में नंदगांव खण्ड के मानपुर, साकेत, ब्रिजवारी, रूपनगर, ऊंचागांव, रुठरी पूठरी, खिटाविटा, ड़भाला, लोधोली, लालपुर, धर्मनगर, लोहरवारी, बदंनगढ़ आदि गांवो में रामभक्तों ने बढ चढ़ कर दान दिया है।

Spread the love