-नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्रों का वितरण
मथुरा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर केआर गर्ल्स डिग्री काॅलेज में मतदाता जागरूकता की शपथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश त्रिपाठी द्वारा दिलायी गयी।
इस अवसर पर एडीएम ने कहा कि धर्म वर्ग जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने कहा कि जेंडर रेशियो को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदाता गीत प्रस्तुत किया गया। आइकन लोक गायिका डा. सीमा मोरवाल ने प्रस्तुति दी।
निर्वाचन में सर्वोत्तम कार्य करने वाले बूथ लेविल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नये मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कालेजों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयेाजन किया गया।
ये हुए सम्मानित
स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता में उल्लेखनीय एवं सराहनीय योगदान के लिए मनीष दयाल, अनीता मुद्गल, एनुअल स्टेट बेस्ट इलेक्ट्रोरल अवार्ड डा. दीनदयाल एनएसएस, वर्षा चौधरी स्वयंसेवक एनएसएस, देवांशु गौतम स्काउट गाइड, सूरजमल व रेशमा परवीन बीएलओ, बलवीर सिंह और सुधीर सोलंकी एआरपी नगर क्षेत्र मथुरा को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद
डीसी राजौरिया, वीआईपी बाबू शम्भू दयाल, बृजेश, नाजिम, डा तनूजा, निधि शर्मा, कविता कनौजिया, वर्षा चैधरी, नीतू गोस्वामी, सूरजमल, रेशमा आदि उपस्थित रहे।