मथुरा। खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा के डीओ डॉक्टर गौरी शंकर के निर्देशन में जनपद मथुरा में मसालों पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें टीम सबसे पहले श्री जी मसाले महाविद्या कॉलोनी गोविंद नगर गई। वहां पर मसालों की पिसाई की जाती थी। वहां पर परिसर का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। वहां से टीम ने एक नमूना हल्दी पाउडर तथा एक नमूना मिर्च पाउडर लिये। उसके बाद टीम कोतवाली रोड स्थित गणेश मसाले पर गई। वहां पर टीम को रखरखाव संतोषजनक नहीं पाएगा, उपरोक्त विक्रेता को नोटिस दिया गया। टीम ने गणेश मसाले के यहां से एक नमूना हल्दी पाउडर तथा एक नमूना दाल मसाला का लिया। उसके बाद टीम रतन मसाला इंडस्ट्रियल एरिया साइट बी गयीं। वहां सबसे पहले टीम ने मसाला इंडस्ट्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई। मैनेजर को साफ-सफाई के निर्देश दिए गए तथा विभाग द्वारा नोटिस दिया जाएगा। उसके बाद टीम ने संदेह होने पर एक नमूना मिर्च पाउडर एक नमूना हल्दी पाउडर तथा एक नमूना बिरयानी मसाला का लिया। उसके बाद टीम मंडी में गई। वहां विक्रेता के पास इफको किसान संचार लिमिटेड के मसाले बिक्री कर रहा था वहां से टीम ने एक नमूना हल्दी पाउडर तथा एक नमूना चिकन पाउडर का लिया गया। यह कार्रवाई जनपद में लगातार जारी रहेगी। टीम में खाद सुरक्षा अधिकारी एसएस निरंजन देवराज सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार तथा नंदकिशोर उपस्थित रहे।