शिक्षक मनोज रावत को मिला हिमालय वुड बैज

यूथ

मथुरा। कोरोना काल से पूर्व उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र , प्रयागराज पर आयोजित हुए हिमालय वुड बैज कोर्स एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र पचमढ़ी से जारी हुए परिणाम में प्रदेश भर के स्काउट शिक्षकों में से मथुरा जनपद से एकमात्र स्काउट शिक्षक प्राथमिक विद्यालय ऊमरी के प्रधानाध्यापक मनोज रावत को उत्तीर्ण घोषित किया। श्री कृष्ण इण्टर कॉलेज गोकुल में चल रहे बेसिक स्काउट मास्टर कोर्स के लीडर ऑफ़ कोर्स आनन्द बाबू द्वारा उन्हें बीड्स पहनाई गयीं। जिला स्काउट मास्टर मनोज शर्मा द्वारा वुड बैज स्कार्फ पहनाया , जिला मुख्यायुक्त डॉ0 कमल कौशिक द्वारा पार्चमेंट प्रदान करने के बाद प्रतिभागी शिक्षकों से कहा कि वह भी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए अधिकाधिक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने विद्यालयों में स्काउट गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाने का कार्य करें । सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश सैनी ने कहा कि वह हमेशा स्काउट गाइड्स सम्बन्धी समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर हैं । गाइड कैप्टन चित्रा गोला को भी इस अवसर पर पार्चमेंट प्रदान किया ।सप्त दिवसीय इस बेसिक कोर्स के दौरान प्रतिभागी शिक्षकों को टैन्ट बनाने , बिना बर्तन के खाना बनाने , गाँठें बनाने , अनुमान लगाना , प्राथमिक सहायता , मार्चपास्ट , ध्वज शिष्टाचार , हाइक के अलावा विभिन्न प्रकार से प्रशिक्षित किया गया । अन्तिम दिवस सभी प्रतिभागियों को स्काउट गाइड की दीक्षा दी गई । यूनिट लीडर्स के इस बेसिक प्रशिक्षण के उपरान्त शिक्षक शिक्षिकाएँ अपने अपने विद्यालयों में स्काउट गाइड की यूनिट गठित कर छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण शिविर लीडर आनन्द बाबू , डॉ0अनुराधा सिंह , जिला प्रशिक्षण कमिश्नर मनोज शर्मा , लक्ष्मीनारायण , मनोज रावत , चित्रा गोला , मनोज पाठक , दिग्विजय पचौरी द्वारा दिया जा रहा है।कैलाश कौशिक, गुंजन चौबे एवं राकेश गोला आदि द्वारा सहयोग दिया गया । जिला सचिव जोगेन्द्र सिंह, रमेश चन्द शर्मा, प्रबंधक श्यामबाबू शर्मा, आदि ने भी अपने विचार रखे। शिविर समापन की पूर्व संध्या पर आयोजित ग्राण्ड कैम्प फायर के अवसर पर पी एम वी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0देवप्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहे।

Spread the love