कोरोना आदि के चलते बंद किया गया था महिला गेट का रास्ता
हाथरस। महिला गेट की तरफ से सेशन कोर्ट को जाने वाला रास्ता 25 जनवरी 2021दिन सोमवार से खोल दिया जायेगा। यह रास्ता पूर्व में कोरोना काल आदि कारणों के चलते पिछले काफ़ी समय से बंद था।
बता दें कि जिला एवं सत्र न्यायालय स्थित सेशन कोर्ट के लिए दो रास्तों का आम तौर पर सभी स्तेमाल करते आ रहे हैं। हालांकि एक अन्य रास्ता भी है अधिकारी वर्ग के वाहन आदि के लिए स्तेमाल होता। इन रास्तों में से खास कर मुख्य रास्ता सेशन स्थित हवालात की तरफ से कोर्ट को जाता है। खासकर यहाँ से ही जेल से आने वाले बंदियों को लाया और ले जाया जाता है। साथ ही इसी रास्ते से ही वादकारियों व अधिवक्ताओं का मुख्य तौर पर आवागमन रहता है। इसीलिए इस रास्ते को ही सेशन कोर्ट का मुख्य द्वार कहा जाता है, जबकि एक अन्य रास्ता भी सेशन कोर्ट की ओर जाता है छोटा व संकरा है और वह महिला गेट की ओर से जाता। बिदित हो कि पिछले समय में जान लेवा कोरोना महामारी के चलते मुख्य रूप से इस छोटे रास्ते को बंद कर दिया गया था। हालांकि इस रास्ते को खुलवाने के लिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारियों ने मांग की थी और पूर्व सचिव अरविंद वशिष्ठ इसके लिए लगातार अधिकारियों के संपर्क में थे। पूर्व सचिव अरविंद वशिष्ठ ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि शुक्रवार को हुई वार्ता में अधिकारियों ने यह आदेश कर दिया है कि सोमवार यानी 25 जनवरी 2021से महिला गेट की तरफ से सेशन कोर्ट को जाने वाले रास्ते को खोल दिया जायेगा।