मथुरा। नेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रजिस्टर्ड मथुरा की एक गोष्ठी अग्निशमन, प्रदूषण, एम.एस.एम.ई व ज़िला उद्योग केंद्र अधिकारियों के संग नेशनल चैम्बर भवन मसानी पर आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश बजाज ने की।
सर्वप्रथम सभी अधिकारियों में फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा का स्वागत अध्यक्ष राजेश बजाज जी ने ,सहायक निदेशक एम एस एम ई सुशील का स्वागत महामंत्री मनीष शोरावाला ने,ज़िला उद्योग केंद्र से उपमहाप्रबंधक रामेन्द्र का स्वागत अतुल गर्ग ने व प्रदूषण विभाग से श्री डॉ अरविंद जी का स्वागत अमित जैन द्वारा पटका ओढ़ाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अग्नि शमन के चीफ फायर ऑफिसर श प्रमोद शर्मा ने बताया कि कैसे हमैं अपनी औद्योगिक इकाइयों का बचाव अग्नि से करना चाहिए, ज़रा सी लापरवाही से कैसे हमारा लाखों , करोड़ों रुपये का नुकसान हो जाता है, यह तो कुछ भी नहीं कभी कभी तो वहॉ काम कर रहे लोगों की जान तक चली जाती है।हमें सिर्फ एन ओ सी पर ध्यान न देकर वहां कहाँ काम कर रहे लोगों की जान की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए। एम एस एम ई के सहायक निदेशक सुशील ने सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि हम सरकार से सब्सिडी किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं, व परेशानी आने पर सहयोग का आश्वासन दिया। प्रदूषण विभाग से डॉ अरविंद ने अपनी इकाइयों को प्रदूषण से मुक्त कैसे रखा जाए उसकी जानकारी दी। ज़िला उद्योग केंद्र से उपमहाप्रबंधक ने रामेन्द्र ने मथुरा में किसी भी उद्योग में किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर उसे हर प्रकार से दूर करने का आश्वासन दिया।चैम्बर के सभी साथियों व गोष्ठी में पधारे अन्य औद्योगिक इकाइयों के संचालकों ने सभी बातों को ध्यान से सुना व अपने उद्योगों में बदलाव की बात कही। अंत में प्रमोद शर्मा को अतुल गर्ग, रामेन्द्र जी को प्रह्लाद खंडेलवाल, श्री सुशील यादव जी को तुषार अग्रवाल हाथीवाले , डॉ अरविंद जी को मनोज बजाज ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस गोष्ठी को सफल बनाने में चैम्बर पदाधिकारियों में निवर्तमान अध्यक्ष कृष्णा दयाल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रह्लाद खंडेलवाल, अमित जैन, महामंत्री मनीष शोरावाला, कोषाध्यक्ष तुषार अग्रवाल हाथिवाले, पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल की मुख्य भूमिका रही। इस अवसर पर् श्री गिरधारी लाल अग्रवाल,मनोज बजाज जी, गोविंद जी मांट वाले, सुभाष सक्सेना, राजेश मित्तल, विशन चंद अग्रवाल, डॉ शैलेन्द्र सिंह, मुकुल मित्तल, दीपक अग्रवाल , जितेंद्र अग्रवाल, किशोर कुमार अग्रवाल कोयलवाले, मुरारी लाल प्रिया, अरविंद श्रीवास्तव, आकाश धमीजा, मुरारी लाल अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद थे। धन्यवाद चैम्बर के अध्यक्ष श्री राजेश बजाज जी ने दिया व गोष्ठी का संचालन राजेन्द्र कुमार हाथिवालों ने किया।