कोविड टीकाकरण के लिए हैल्थ वर्कर समय से पहुंचें

टॉप न्यूज़

-वैक्सीन पूर्ण सुरक्षित, कोई अलर्जी नहीं होगी: सीएमओ

मथुरा। कोरोना टीकाकरण के इस बार 15 स्वास्थ्य इकाइयों पर 22 सत्र लगेंगे। 22 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन में 2200 स्वास्थ्य कर्मियों और हेल्थ वर्कर के टीका लगेंगे। इन हेल्थ वर्कर में आशा, आंगनवाड़ी, एएनएम, स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत कर्मचारियों के अलावा पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी और जेल में कार्यरत कर्मचारी भी सम्मिलित हैं।
ये टीकाकरण महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल, केडी मेडिकल कॉलेज, केएम मेडिकल कॉलेज, आरके मिशन वृंदावन, गोवर्धन, बलदेव बरसाना नौहझील फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण होगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने पंजीकृत समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वह टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचें और जिले में टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाएं
सीएमओ डॉ रचना गुप्ता ने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड -19 टीका से प्रतिरक्षित किया जाएगा। कोविन पोर्टल पर पंजीकृत सभी लोग आज टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचे।
—‘

हमें पहले टीकाकरण में कोई दिक्कत नहीं

मथुरा। जिला अस्पताल के फ़ार्मासिस्ट डा श्यौराज सिंह ने कहा कि 16 जनवरी को कोविड टीकाकरण में किसी प्रकार की एलर्जी नहीं हुई है। आशा श्नीमती वीनेश और सफाईकर्मी राम प्रकाश ने कहा कि टीके के बाद कोई दिक्कत नहीं हुई। विगत 16 जनवरी को मथुरा में 85 फीसदी प्रतिरक्षित किया गया जबकि प्रदेश स्तर यह औसत 71.43 प्रतिशत रहा है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजीव गुप्ता के अनुसार टीका लगवाने से पूर्व वैक्सीनेटर लाभार्थी को पूरी जानकारी दें एवं ध्यान रखें कि निम्नलिखित स्थितियों से संबंधित लाभार्थियों का टीकाकरण नहीं किया जाएगा –
1.कोविड-19 वैक्सीन 18 वर्ष से कम आयु के वर्ग को नहीं दी जानी है
2.जिन्हें पिछली डोज के बाद गंभीर रूप से एलरजिक रिएक्शन हुआ हो
3.जिन्हें कभी किसी टीके, इंजेक्शन, दवा उत्पाद, खाद पदार्थ से एनाफलेक्सिस या एलर्जिक रिएक्शन हुआ हो 4.गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाएं|
आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सीय परामर्श लें |

Spread the love