मथुरा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मथुरा के राजमार्ग संबंधी विकास कार्यों के संबंध में सांसद हेमामालिनी ने अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मथुरा-बरेली राजमार्ग की डीपीआर 6 माह में तैयार हो जाएगी। इसके बाद कार्य शुरू कराया जाएगा।
मथुरा सांसद हेमामालिनी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात में सांसद ने कहा कि जनपद मथुरा में देशभर से तीर्थयात्रियों का आवागमन विभिन्न मार्गों से रहता है, जिसमें भरतपुर-मथुरा-बरेली-पीलीभीत मार्ग एक महत्वपूर्ण मार्ग है। यह कस्बा राया से होकर गुजरता है, जिस कारण अत्यधिक यातायात समस्या निरंतर बनी रहती है।
इस संबंध में आश्वस्त करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि भरतपुर-मथुरा-बरेली-पीलीभीत मार्ग के चौड़ीकरण के मथुरा सीमान्तर्गत कार्य की डीपीआर अगले छह माह में तैयार हो हो जाएगी। इसकी प्रक्रिया चल रही है और लगभग पूरी होने को है। इसके बाद टेंडर जारी कर दिए जाएंगे और निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि राया के जाम से जल्द ही निजात मिलेगी। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मार्ग की मरम्मत करने के लिए बजट उत्तर प्रदेश सरकार को पूर्व में ही दिया जा चुका है।