अब 15 स्वास्थ्य इकाइयों पर 6539 हैल्थ वर्कर के टीकाकरण की तैयारी

ब्रेकिंग न्यूज़

—-

  • मथुरा जनपद में 22, 28 और 29 जनवरी को होंगे 22 सत्र
  • 16 जनवरी के पहले टीकाकरण अभियान में मथुरा ने पाया आगरा मंडल में अव्वल स्थान

मथुरा। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने फिर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार 15 स्वास्थ्य इकाइयों पर 22 सत्र लगेंगे।
अब 22, 28 और 29 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन में 6539 स्वास्थ्य कर्मियों और हेल्थ वर्कर के टीका लगेंगे। इन हेल्थ वर्कर में आशा, आंगनवाड़ी,एएनएम, स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत कर्मचारियों के अलावा पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी और जेल में कार्यरत कर्मचारी भी सम्मिलित हैं।
ये टीकाकरण महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल, केडी मेडिकल कॉलेज, केएम मेडिकल कॉलेज, आरके मिशन वृंदावन, गोवर्धन, बलदेव बरसाना नौहझील फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा नयति हॉस्पिटल रिफाइनरी हॉस्पिटल आदि में वैक्सीनेशन होगा। इन सभी स्थानों पर कुल 22 सत्र लगेंगे।
प्रत्येक सत्र में करीब 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगेगी।
आगामी तीन अलग-अलग तिथियों में होने वाले टीकाकरण के लिए लाभार्थियों के नाम कोविंड-19 के पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं।
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। सीएमओ डॉ रचना गुप्ता ने कोरोना वैक्सीनेशन स्टोर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी राजीव गुप्ता ने सीएमओ को प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नौ माह बाद स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है। पिछले 48 घंटे में कोई केस नहीं मिला है। दो दिन से रिपोर्ट लगातार नेगेटिव मिली हैं।
सीएमओ कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार अब तक पॉजिटिव मामले 6791 आए हैं।

नोडल अधिकारी भूदेव सिंह के अनुसार अब स्थिति संतोषजनक है। पॉजिटिव केस नहीं निकल रहे हैं।


पहले दिन के टीकाकरण में मथुरा रहा अव्वल

मथुरा। विगत 16 जनवरी के टीकाकरण अभियान में मथुरा जनपद ने आगरा मंडल में प्रथम स्थान पर पाया है। उसे 85 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल हुआ है। पहले दिन सबसे कम फिरोजाबाद में 45 फ़ीसदी टीकाकरण हुआ है, जो सबसे कम है। अगले टीकाकरण में ज्यादा से ज्यादा लक्ष्य हासिल किया जायेगा।

Spread the love