मथुरा। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु एक ओर जहां निधि समर्पण अभियान गति पकड़ने लगा है वहीं दूसरी ओर इसकी आड़ में अनेकों लोगों ने फर्जी रसीदें बनाकर गलत तरीके से धन संग्रह कर लिया है । मकर सक्रांति 15 जनवरी से प्रारंभ हुए समर्पण अभियान के तहत जब राम भक्त कार्यकर्ता निधि संकलन हेतु घर-घर संपर्क करने पहुंचे तब संज्ञान में आया कि मंदिर निर्माण के नाम पर पहले ही कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से धन संग्रह किया जा चुका है। ज्ञातव्य है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु भारत सरकार द्वारा गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को ही धन संग्रह करने का अधिकार है अन्य किसी भी संस्था को मंदिर निर्माण के नाम पर धन संग्रह करने का अधिकार इस ट्रस्ट ने नहीं दिया है। 15 जनवरी मकर सक्रांति से प्रारंभ अभियान के सभी रसीद तथा कूपनो पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अधिकृत है लेकिन कुछ फर्जी लोगों द्वारा अन्य संस्थाओं के नाम पर राम मंदिर हेतु धन संग्रह किया जा चुका है । ऐसा मामला संज्ञान में आने पर रशीद पर अंकित फोन नंबर से जब संपर्क किया गया तो उस व्यक्ति ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए अनभिज्ञता जाहिर की। तत्काल इसकी सूचना श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय एलआईयू तथा पुलिस विभाग को दी । श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान मथुरा महानगर के सह प्रमुख विजय बंटा सर्राफ ने बताया कि हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा यह मामला संज्ञान में लाया गया है। संबंधित व्यक्तियों से वार्ता की जा रही है । पुलिस प्रशासन के संज्ञान में भी दे दिया गया है, आवश्यकता पड़ने पर फर्जी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अभियान समिति के सह प्रमुख विजय बंटा सर्राफ ने महानगर के सभी सनातन धर्म प्रेमी राम भक्तों से आह्वान किया है कि वह मंदिर निर्माण हेतु श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम पर ही निधि संकलन में अपना सहयोग दें, यदि आपके द्वार पर अन्य किसी नाम से कोई व्यक्ति मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह का प्रयास करता है तो उससे धन संग्रह का अधिकार जानते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों को सूचित करें। जिससे कि उनको पुलिस के हवाले किया जा सके तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।