हैल्थ वर्कर के टीकाकरण से शुरु हुई कोरोना की उल्टी गिनती

ब्रेकिंग न्यूज़

चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार

  • जनपद के 5 केंद्रों पर 90 फ़ीसदी स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाए टीके

–वैक्सीनेशन के बाद किसी को नही हुआ इन्फेक्शन

  • वैक्सीन पूर्ण सुरक्षित है, अब 28 दिन बाद लगेगा दूसरा टीका

मथुरा। महामारी कोरोना के टीकाकरण के साथ ही उल्टी गिनती शुरू हो गई। दस माह पहले शुरू हुए कोविड-19 के संक्रमण से निजात पाने के लिए मथुरा के पांच केन्द्रों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। जिले की पांचों स्वास्थ्य इकाईयों पर 90 फीसदी से ज्यादा हैल्थ वर्कर को कोविड-19 के टीका से प्रतिरक्षित किया गया।
प्रतिरक्षित लोगों को कोविड – 19 टीका की अगली डोज के लिए 15 फरवरी की तारीख दी गई है। इसके लिए उनके मोबाइल पर मैसेज भी आएगा।
डीएम नवनीत चहल, सीएमओ डॉ रचना गुप्ता ने जिला चिकित्सालय कोविड वैक्सीनेशन अभियान का निरीक्षण किया। माना जा रहा है कि कोविड-19 वायरस जैसी विकराल समस्या का अब समाधान निकल चुका है।
जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल पांच अस्पताल में भी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में टीके को लांच किया गया। जिन पांच अस्पतालों में यह टीकाकरण हुआ उनमें महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल मथुरा, रामकृष्ण मिशन अस्पताल वृंदावन, केडी मेडिकल कॉलेज छाता व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन पर यह टीकाकरण किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने बताया कि जनपद में कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन की पर्याप्त डोज प्राप्त हो चुकी हैं। इससे पहले जिले में दो बार ड्राइ रन यानि पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. गुप्ता ने कहा कि भारत में विकसित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी है। कोल्ड चेन के मानकों को पूर्ण करते हुये यह वैक्सीन जिले में आई है। अत्याधुनिक तकनीक से हम कोल्ड चेन बनाए हुये हैं।
सीएमओ ने बताया कि पहली डोज के बाद दूसरी डोज 28वें दिन 15 फरवरी दी जानी है। टीका लगाने के बाद हैल्थ वर्कर को आधा घंटे तक टीकाकरण केंद्र पर रोका गया। प्रतिरक्षित किसी भी व्यक्ति को बेचैनी या किसी भी तरह की समस्या नही आयी।
इसके लिए एंबुलेंस सेवा 108 भी उपलब्ध रही। प्रतिरक्षित व्यक्ति को मास्क पहनना, हाथ की सफाई और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाये रखने का पालन कराया गया।
पहले समूह में हेल्थकेयर वर्कर, दूसरे समूह में फ्रंट लाइन वर्कर, तीसरे समूह में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा जो पहले से ही किसी रोग से ग्रसित हैं।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कोरोना महामारी के नोडल डॉ राजीव गुप्ता ने बताया कि पहले दिन का टीकाकरण अभियान पूरी तरह सफल रहा। कुछ लोग टीका लगवाने से रह गए हैं, उनका ब्यौरा पोर्टल पर फीड किया जा रहा है
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण के कोरोना वैक्सीन नहीं प्राप्त कर सकता है । कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जायेगी।
शनिवार को शुरू हुये कोविड – 19 टीकाकरण अभियान के दिन कई ऐसे लोग भी रहे जिनका नाम कोविन पोर्टल पर पंजीकृत था लेकिन वह टीकाकरण के समय नहीं आए। अनुपस्थित लोगों की अब एक अलग सूची तैयार होगी। इन लोगों को टीकाकरण के लिए अलग से समय दिया जाएगा।

Spread the love