फोगला आश्रम में व्यासपीठ से स्वामी सुमेधानंद महाराज सुना रहे हैं भक्तों को भागवत कथा
वृंदावन। रमणरेती मार्ग स्थित फोगला आश्रम पर फूलचंद चावल वाला परिवार की ओर से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्रद्धा भाव के साथ किया जा रहा है। शुभारंभ शुक्रवार को भागवत जी की शोभायात्रा के साथ हो गया। व्यासपीठ से भागवत प्रवक्ता स्वामी सुमेधानंद महाराज ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से जीव के समस्त पापों का नाश होता है और उसे सहज रूप से मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि सांसारिक मोह माया के जाल से मुक्त होकर अध्यात्म, भक्ति और धर्म की त्रिवेणी कही जाने वाली भागवत कथा का श्रवण जीव को प्रभु से साक्षात्कार कराने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के श्रीमुख से प्रकट हुई श्रीमद् भागवत गीता वास्तव में भगवान श्री कृष्ण का बांग्मय स्वरूप है। जिसके दर्शन और श्रवण मात्र से ही मनुष्य अपनी समस्त सांसारिक कठिनाइयों से मुक्त हो जाता है।
इससे पूर्व भागवत जी की शोभायात्रा हरी निकुंज चौराहा से प्रारंभ होकर कथा स्थल फोगला आश्रम पर पहुंची। इस दौरान जगह-जगह नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर प्रहलाद दास गुप्ता, बालकृष्ण गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता ,कैलाश गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, अरुण गुप्ता ,मुकेश गुप्ता, कुमकुम वार्ष्णेय, मुकुल वार्ष्णेय, लोकेश वार्ष्णेय, विपिन गुप्ता, राहुल वार्ष्णेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।