मथुरा । रक्तदाता फाउंडेशन द्वारा राया स्थित प्रेमलता मायादेवी गर्ल्स कॉलेज में महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल मथुरा की रक्तकोष टीम के सहयोग से रक्तदान जागरूकता फ्री ब्लड ग्रुप परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन कॉलेज संस्थापक लष्मीनायन जी एवम प्रधानाचार्य डॉक्टर दीप्ति कुलश्रेष्ठ जी ने संयुक्त रूप से किया ,शिविर में
कुल 180 छात्राओं का ब्लड ग्रुप परीक्षण किया गया एवं कुल22- छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया
रक्तकोष डॉ गीता ने छात्राओं को रक्तदान के बारे में विस्तार से समझाते हुए रक्तदान के फायदे से अवगत कराया एवं वहां मौजूद छात्राओं के रक्तदान से सम्बंधित पूछे गए प्रश्नों के भी जवाब दिये जिससे उनके मन मे रक्तदान के प्रति व्याप्त गलत धारणा को दूर किया गया
सुशीला सारस्वत द्वारा रक्तकोष की समस्त गतिविधियों से अवगत कराया गया उन्होने बताया कि रक्तदान को महादान कहा जाता है क्यंकि हमारा 1 यूनिट रक्तदान तीन लोगों की ज़िंदगी बचाता है। और किसी को जीवनदान देने से बड़ा दान और कोई नही हो सकता।
रक्तदाता फाउंडेशन के संस्थापक अमित गोयल ने बताया कि हमारी संस्था बीते 4 वर्षों से रक्तदान के लिए निरंतर प्रयासरत है अगर हमें इस कार्य मे मातृशक्ति का सहयोग भी पूरे जोश और जूनून के साथ मिले तो हम जिले में रक्त की कमी को दूर करने में अवश्य सफल होंगे और लाखों लोगों को हम सबके प्रयास से जीवदान मिल सकेगा।
अन्नपूर्णा फाउंडेशन के संस्थापक राहुल अग्रवाल जी बताया कि संस्था रक्तदाता फाउंडेशन रक्त के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व कार्य कर रही है ,जिसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है
शुभम अग्रवाल ने सभी आगन्तुको रक्तकोष टीम कॉलेज स्टाफ एवं छात्राओं का धन्यवाद किया एवं सभी से रक्तदान की इस मुहिम में जुड़ने का निवेदन किया
रक्तदान करने वालों में ,गुंजन,शिवानी चौधरी शिवानी शर्मा ,लष्मी,चंचल,सीनू रुचिका, आशी, दीक्षा, श्रुति, ,तोशी आदि—————
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुशल अग्रवाल, यतेंद्र फौजदार,मोहित अग्रवाल,रवि जी ,राहुल लवानिया जी ,गौरव,प्रशांत आदि शामिल थे।