योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं पारदर्शिता: स्वाति सिंह

देश

मथुरा। उत्तर प्रदेश की बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पहुंची। यहां पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन किया जाए।
उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा कुपोषित न रहने पाए, इसके लिए पूरा प्रयास किया जाए। समय-समय पर गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहर उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रो का शत प्रतिशत विद्युतीकरण कराये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी डीपीओ को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक करके समस्याओ का निस्तारण करने को कहा। उन्होंने कहा की सभी ग्राम प्रधानों को सुपोषण कार्यक्रम से जोड़ना आवश्यक है।

स्वाति सिंह ने विभागीय अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल की सुविधा तथा विधुतीकरण शत प्रतिशत कराना हर हाल में सुनिश्चित किया जाये। राज्यमंत्री ने गंभीरता से बोलते हुए कहा कि प्रस्ताव भेजने में लापरवाही या उदासीनता पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने ने आंगनबाड़ी की अन्य समस्याओ को ध्यान में रखते हुए सभी डीपीओ को निर्देश दिए की एक तिथि निर्धारित करके सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक की जाये तथा उनकी समस्याओ को सुनकर उनका निवारण किया जाये।

राज्य मंत्री ने सभी जनपदीय अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा की शासन की मंशा के अनुरूप पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठां के साथ कार्य करे। उन्होंने कहा की अधिकारी आंगनबाड़ी केन्द्रो का नियमित भ्रमण एवं निरिक्षण करे। आंगनबाड़ी केन्द्रो पर स्वछता एवं साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। केन्द्रो द्वारा लाभार्थियों को उपलब्ध कराये जा रहे पुष्टाहार का पूरी पारदर्शिता के साथ वितरण सुनिश्चित किया जाये। बैठक के बाद उन्होंने कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन वृन्दावन का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान भाजपा पार्षद राजेश सिंह पिंटू, माधुरी सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव सहित आगरा, फ़िरोज़ाबाद एवं मैनपुरी के जिला प्रोबेशन एवं कार्यक्रम अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।

Spread the love