-20 सरकारी और निजी सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों पर दूसरे पूर्वाभ्यास में 50 सत्र आयोजित हुए
- सीडीओ और अपर स्वास्थ्य निदेशक ने फरह के दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया ड्राई रन का शुभारंभ
मथुरा। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोरोना टीकाकारण के लिए दूसरा ड्राई रन पूरा किया। जनपद के सभी 20 केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकारण के लिए ये पूर्वाभ्यास ड्राइ रन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड, अपर स्वास्थ्य निदेशक रवींद्र गुप्ता और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने दूसरे ड्राई रन का शुभारंभ दीन दयाल उपाध्याय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरह पर फीता काटकर किया। इससे जनपद के सभी केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकारण का पूर्वाभ्यास कर यह देखा गया कि वैक्सीन को कोल्ड चैन रूम से लाने के बाद पात्र हेल्थ वर्कर को लगाने तक क्या क्या प्रक्रिया कितने समय में पूर्व की जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजीव गुप्ता ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संभवत 16 जनवरी से जनपद में टीकाकरण शुरू हो जाएगा। एक-दो दिन के अंदर वैक्सीन की पहली खेप मथुरा आने वाली है।
सभी 20 केंद्रों पर पांच से दस डमी स्वास्थ्य कर्मियों (लाभार्थियों) के कोविड-19 का सांकेतिक टीका लगाया गया। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर इस पूर्वाभ्यास के लिए 6 प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहे। पूर्वाभ्यास सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चला।
कोविड-19 टीकाकारण का पूर्वाभ्यास पिछली बार की तरह असली प्रक्रिया के जैसा हुआ। इसमें बस टीका नहीं लगाया जाएगा। सारी जानकारी तय मानकों के हिसाब से कोविन एप पर अपलोड की गयी।
पूर्वाभ्यास के लिए रविवार को ही टीका लगने वाले लाभार्थियों को मैसेज भेज कर जानकारी दे दी गई थी। पूर्वाभ्यास में जिन लोगों को मैसेज मिले हैं वे कोविड-19 का सांकेतिक टीका लगवाने के लिए केंद्र पर पहुंचे। केंद्र पर उन्हें प्रतीक्षा कक्ष में में बिठाकर अॉनलाइन रिकॉर्ड चेक किया गया। इसके बाद टीकाकरण कक्ष में उन्हें टीका लगाया। इसके बाद 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में लाभार्थी को रखा गया।
उन्होंने बताया कि जनपद मथुरा में ड्राई रन के 50 सत्र आयोजित किए गए थे। समूचे स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने अलग-अलग केंद्र पर अपने ड्यूटी के हिसाब से निरीक्षण किया। जो कमियां थी, उन्हें नोट किया गया।