राम मंदिर निर्माण को पूरे मथुरा जनपद में निकलेगी जन-जागरण बाइक रैली

ब्रेकिंग न्यूज़

राम मंदिर निधि समर्पण अभियान

नगर, खण्ड और न्यायपंचायत स्तर पर निकलेंगी रैली

मथुरा। अयोध्या में श्री राम के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान मथुरा विभाग, ब्रज प्रांत के आव्हान पर आज रविवार को पूरे मथुरा जनपद में जगह-जगह नगर, खंड और न्याय पंचायत स्तर पर सैकड़ों राम भक्त कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकाली जायेंगी। बाइक रैली के माध्यम से जन सामान्य में राम मंदिर के लिए जनजाग्रति लाने और प्रभु राम मंदिर के निर्माण के लिए अधिकतम निधि समर्पण का आग्रह किया जाएगा।
यह जानकारी मथुरा विभाग के अभियान मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि आज रविवार का दिन पूरे मथुरा को राम मय बनाने की योजना है। इसी के अंतर्गत रविवार की सुबह 10 बजे से मथुरा महानगर के अंतर्गत सभी दस नगरों, वृन्दावन जिला के चार नगरों वृंदावन, राया, बलदेव फरह तथा कोसी जिला के नौ नगरों कोसी, बाजना, छाता, चौमुहा, गोवर्धन, नंदगांव, बरसाना, राधाकुंड एवं सौंख में बाइक रैली निकलेंगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के दस खंडों में भी जय श्रीराम के गगनभेदी जय घोष और भगवा ध्वजों को हवा में लहराते हुए श्री राम मंदिर के पोस्टर, बैनर, नारे लिखी पट्टिकाओं के साथ बाइक रैली निकालकर पूरे मथुरा जनपद को राम मय बनाया जाएगा, जिससे जन सामान्य राम मंदिर निर्माण से जुड़कर अधिकतम निधि का समर्पण कर भव्य-दिव्य राम मंदिर में अपनी आहूति देकर अपना सहयोग प्रदान कर सकें।
साथ 11 जनवरी को पूरे मथुरा नगर में विभिन्न स्थानों पर रथयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बरसाना मान मंदिर की राधा स्वरूप बालिकाएं, साध्वी, मातृशक्ति, साधू- संत, महात्मा, बटुक जनसामान्य आदि राम नाम भजन गाते हुए और नाचते हुए शोभायात्रा में शामिल होंगे। रथ यात्रा का शुभारंभ 11 जनवरी को श्रीकृष्ण जन्मस्थान से होगा और समापन दिनांक 12 जनवरी को विभाग कार्यालय केशव भवन मथुरा पर होगा। यह रथ यात्रा मथुरा महानगर के सभी दस नगरों में भ्रमण करेगी।
आज मथुरा महानगर सहित विभन्न ग्रामीण क्षेत्रों में राम भक्तों ने प्रभात फेरी निकालकर गली- गली, मोहल्ले- मोहल्ले, बस्ती- बस्ती लोगों से मिलकर राम मंदिर निर्माण के लिए संपर्क किया संपर्क किया। राम राम मंदिर निर्माण के लिए मथुरा महानगर में और ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन और पेंटिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया है। अभियान से संबंधित पत्रक वितरण और व्यक्तिगत जनसंपर्क का कार्य भी सात जनवरी से जारी है। 11जनवरी से 13 जनवरी तक प्रभात फेरी निकाली जायेंगी। 14 जनवरी को शाखा स्तर पर मकर संक्रांति पर्व मनाया जायेगा और दिनांक 15 को श्रीकृष्ण जनस्थान मथुरा से सेलेब्रिटीज़, प्रमुख उद्योगपति व्यवसाई समाजसेवी महंत साधु संत आदि प्रमुख लोगों से राम मंदिर निर्माण के लिए चेक के माध्यम से समर्पण राशि लेकर अभियान का श्रीगणेश किया जाएगा।


राम मंदिर निर्माण को आचार्यों ने लिया संकल्प

मथुरा। राम मन्दिर निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत महानगर के विद्या शिशु मन्दिर के आचार्य और आचर्या, प्राचर्या की बैठक सरस्वती श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर में संपन्न हुई। बैठक को विभाग प्रचारक गोविंद ने विचार व्यक्त करते हुए सभी आचार्य से राम मंदिर निर्माण को सहयोग मांगा। सभी ने घर- घर जाने का लिया संकल्प।

बैठक में सम्भाग निरीक्षक हरवीर सिंह चाहर, श्रीजी बाबा प्राचार्या राजीव गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिजाम वीरांगना वाहिनी ने बहनों को दी जानकारी
मथुरा। हिन्दू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी मथुरा ब्रज प्रान्त की माधवकुंज कॉलोनी मथुरा में आयोजित बैठक में डॉ० सीमा मिश्रा ब्रज प्रांत महामंत्री वीरांगना वाहिनी हिंदू जागरण मंच नेेेे निधि समर्पण अभियान के बारे में जानकारी दी गयी। बैठक उन्होंने सभी बन्धुओं एवं बहनों से निधि समर्पण अभियान से जुड़ने को प्रेरित किया। बैठक में श्री राम को भारतीय जन मानस की शाश्वत प्रेरणा मानते मातृशक्ति ने श्री राम के चरित्र एवं उनके जीवन मूल्यों को आत्मसाथ करने का वचन लिया ।
बैठक में पं० लीलाधर शास्त्री पंचमुखी महादेव मंदिर के वरिष्ठ महंत शिरोमणि, महामंत्री डॉ० सविता कुलश्रेष्ठ, रेनू शर्मा, रजनी कुलश्रेष्ठ, रजनी भट्ट उपस्थित रही।

Spread the love