मथुरा। सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों एवं युवाओं ने कार्यालय पर छात्र पंचायत कर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु पढ़ाई के साथ साथ पकड़ाई ली है । विद्यार्थी परिषद कार्यालय गोविंद नगर में आयोजित छात्र पंचायत में जुटे विद्यार्थियों ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ राम मंदिर निर्माण हेतु अंगड़ाई लेते हुए प्रत्येक कॉलेज में छात्रों से संपर्क करने की योजना बनाई है। छात्र पंचायत में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का महत्व बताते हुए अभियान के सह प्रमुख एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह महानगर कार्यवाह विजय बंटा सर्राफ ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर निर्मित होना सभी भारत वासियों के लिए गर्व का विषय है। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्रति भारतीयों की असीम श्रद्धा है। श्री राम भारत की आत्मा है। उन्होंने कहा पूरे विश्व में जब कहीं भी कोई बड़ा परिवर्तन हुआ है तो युवाओं तथा छात्रों ने उसमें अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया है। श्री राम मंदिर का निर्माण भी भारत की पुनर्स्थापना हेतु एक महा परिवर्तन है और इस महा परिवर्तन में छात्रों विद्यार्थियों तथा युवाओं की सक्रिय भूमिका अभियान को बल प्रदान करेगी।विजय बंटा सर्राफ ने कहा कि अयोध्या के लिए पूर्व में हुए अभियान तथा आंदोलनों में छात्रों तथा युवाओं ने महती भूमिका का निर्वहन कर अपने बलिदान भी दिए हैं । आज अवसर है के सभी छात्र तथा युवा अपने उन बलिदानी छात्रों के स्वप्न को पूर्ण करने के लिए इस मंदिर निर्माण में अधिक सहयोग देकर पुण्य के भागी बने। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री हर्षित सिसोदिया ने सभी कॉलेजों में विद्यार्थी अभियान प्रमुख की जिम्मेदारी देते हुए सभी छात्रों से आह्वान किया कि वह अपने-अपने कालेजों में अधिकाधिक छात्रों से संपर्क कर मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान में योगदान दें। कार्यक्रम के प्रारंभ में परिषद गीत विभाग सह प्रमुख उमेश शर्मा ने कराया।
छात्र पंचायत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ राकेश चतुर्वेदी, महानगर अध्यक्ष डॉ एसके राय, विभाग संगठन मंत्री सौरव, मुकेश गोस्वामी, मनीष, गौरव अग्रवाल, डॉक्टर तेजपाल सिंह सहित अनेकों शिक्षक तथा छात्र उपस्थित रहे। छात्र पंचायत का समापन पढ़ाई के साथ-साथ रामामंदिर हेतु अंगड़ाई लेते हुए रामलला के जयकारो से किया गया।