कुंभ क्षेत्र के विकास कार्यों में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान, 20 दिन में पूर्ण करें शेष कार्य : पं. श्रीकान्त शर्मा

बृज दर्शन
  • ऊर्जा मंत्री ने संतों और अधिकारियों के साथ ट्रैक्टर चलाकर किया कुम्भ क्षेत्र का निरीक्षण
  • कुंभ क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त, विकसित और संरक्षित करें
  • मथुरा-वृंदावन के वार्डों और गांवों में चल रहे और प्रस्तावित कार्यों का निरीक्षण
  • स्वामी घाट STP क्षमता वृद्धि और बंगाली घाट सम्पवेल का कार्य मार्च तक पूरा कर 20 नालों की टैपिंग के दिये निर्देश

मथुरा। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार को वृंदावन कुंभ क्षेत्र में चल रही तैयारियों का संतों व अधिकारियों के साथ ट्रैक्टर चलाकर निरीक्षण किया। उन्होंने 20 दिन में शेष कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये। कहा कि कार्यों को पूरी गुणवत्ता से किया जाये और लगातार निगरानी मंडलायुक्त करें।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वृंदावन में आयोजित होने जा रहे ‘भव्य-दिव्य और सुरक्षित’ कुंभ में दुनियाभर से श्रद्धालु आएंगे। देवरहा घाट पर बन रहे स्थायी घाट का निरीक्षण करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा की कुंभ क्षेत्र में गंगाजल लाने का कार्य 31 जनवरी तक पूरा करें और प्लाटून पुल बनाने का कार्य अगले कुछ दिनों में ही पूरा करें। ऊर्जा मंत्री ने घाटों को जोड़ने, कच्चे रास्तों के निर्माण, बिजली की तैयारियों को लेकर भी जानकारी ली।

मार्च तक पूरा करें 20 नालों की टैपिंग का कार्य

ऊर्जा मंत्री ने गऊ घाट से स्वामी घाट तक निरीक्षण के दौरान जल निगम को स्वामी घाट पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 2 MLD से बढ़ाकर 7 MLD करने का कार्य 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिये ताकि यहां गंदा पानी यमुना में न जाये। बंगाली घाट सम्पवेल का कार्य भी मार्च 31 तक पूरा करने के निर्देश दिये। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अन्य शेष कार्य भी मार्च तक पूरा कर सुनिश्चित करें कि 20 नालों की टैपिंग पूरी हो जाये।

31 जनवरी तक पूरा करें सड़क निर्माण
ऊर्जा मंत्री ने जयसिंहपुरा रोड में पानी की निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर नालियों के निर्माण के निर्देश दिये। 700 मीटर के पैच पर सड़क निर्माण का कार्य 31 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिये।

ऊर्जा मंत्री ने वार्ड 54, गऊ घाट, स्वामी घाट, गांधी पार्क, मंडी रामदास, बाकलपुर, गनेशरा के विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया।

Spread the love