पहले गांव में और फिर थाने के बाहर बोला दबंगों ने अधिवक्ता पर हमला

हाथरस

-सूचना पर पहुँचे अधिवक्ताओं के कहने पर पुलिस जुटी कार्रवाई में
-आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस हुई सक्रिय
हाथरस। थाने अपनी शिकायत लेकर आए एक अधिवक्ता के साथ जमीनी विवाद के चलते कुछ दबंगों ने हमला बोल दिया। यह ही नहीं थाने के बाहर उसके संग मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। जानकारी होने पर पहुंचे तमाम अधिवक्ताओं ने इस संबंध में कोतवाली प्रभारी को कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि आरोपियों की करतूत कैमरे में कैद हो चुकी हैं।
कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक घटना 8 जनवरी 2021 सुप्रभात सुबह की बताई जा रही है जमीनी विवाद को लेकर के कुछ दबंग पीड़ित अखिलेश निवासी गांव भोजपुर खेती थाना हाथरस गेट के घर पर पहुंचे और धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट अभद्रता की सूत्रों की माने तो पीड़ित को गांव से निकलने तक नहीं दिया पीड़ित अधिवक्ता जैसे तैसे आज सुबह जब थाने अपनी सरकार लेकर जा रहा था कि दबंगों की दबंगई देखी है वह उसके पीछे लग लिए और थाना पहुंचने से पहले ही उसको पकड़ लिया फिर भी उसके साथ मारपीट और अभद्रता की शोरगुल सुनने पर भी रखती होते दे आरोपी मौके से फरार हो गए इधर सूचना मिलते ही डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के तमाम अधिवक्ता थाना हाथरस गेट पहुंच गए उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई लेकिन पुलिस ने पीड़ित की दी हुई तहरीर को दर्ज कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया बताते हैं मामले के संबंध में उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। पुलिस की माने तो मामले में गांव के ही राजवीर, डालचंद, केहरी व अजीत के अलावा कुछ अज्ञातों पर आरोप है। मामले को दर्ज कर कार्यवाही शुरू की जा रही है।

Spread the love