हाड़ कंपाती ठंड में ठिठुरते दिव्यान्गों को गर्म स्वेटर मिले तो वे फूले नहीं समाए

टॉप न्यूज़

भरतलाल गोयल, NEWS4LIVE

मथुरा। मथुरा वृंदावन क्षेत्रीय विकास सेवा समिति द्वारा संचालित द्रोपदी देवी दिव्यांग पुनर्वास संस्थान में बीते दिन दिव्यांग जनों को गर्म स्वेटर बितरित किये गये। ठिठुरनभरी ठंड में ठिठुरते तनों को गर्म कपडे मिले तो वे फूले नही समाए। लगभग तीन दर्जन से अधिक दिव्यांगों को स्वेटर बान्टे गये। इस मौके पर संस्थान के चेयरमेन कैप्टन भंवर सिंह ने कहा कि अभिभावकों को ऐसे बच्चों के प्रति ज्यादा संवेदनशील होना चाहिये। श्री सिंह ने कहा कि जिन बच्चो या ग्रामीणों के दिव्यांग सर्टिफ़िकेट नही बने हैं,उन्हे सर्टिफ़िकेट बनवा लेने चाहिये। उन्होने कहा कि जिला स्तर पर सर्टिफ़िकेट बनवाने के लिये केम्प भी लगते हैं। इस मौके पर आसपास के गांवों के दिव्यांग भी कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर संस्थान के सचिव उदय चौधरी,रमेश,दुर्गेश,मांगे,चन्द्रपाल,राघव,कोमल,समर,विनोद,करण,महिपाल, मुस्कान,राकेश,नैतिक आदि उपस्थित थे।

Spread the love