-श्री राधारानी रोटी कपड़ा बैंक परिवार ने गरीब, बेबस और मजबूर लोगों के बीच मनाई न्यू ईयर
मथुरा। श्री राधा रानीरोटी कपड़ा बैंक परिवार द्वारा गरीब,जरूरतमंद और झुग्गी झोपड़ी वालों को साड़ियाँ,कम्बल और खाने को गजक बाँटकर नव वर्ष का पर्व मनाया।
शहर की महाविद्या कॉलोनी, 80 फुटा रोड आदि पर गरीब ,जरूरतमंद, झोपड़ी में रहने वाली 21 महिलाओं को साड़िया,21 पुरुषों को गर्म कंबल तथा बच्चों सहित 55 लोगो को गजक वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेज मानिक ,विशिष्ट अतिथि डॉ जमुना शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से श्री राधा रानी के चित्र पर माल्यार्पन कर,धूप, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर निमेश सिंगर ने अपनी मधुर आवाज में भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जमुना शर्मा,सुवर्चा गौतम ने भी भजन गायन किया। सभी को उत्तरीय पहना कर श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्री मति शालिनी पाराशर ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक के संस्थापक,अध्यक्ष संजय पंडित (पाराशर) ने कहा कि हमारी संस्था ने कोरोना काल मे गरीब जरूरतमंद लोगों को 75 दिनों तक लगातार भोजन,कच्चा राशन उपलब्ध कराया था। अब सर्दी के प्रकोप को देखते हुए सभी को गर्म कंबल,महिलाओं को साड़िया व गजक दी गयी है। नव वर्ष का जश्न नर सेवा नारायण सेवा करके मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री माणिक ने सभी से आव्हान किया कि आप सभी लोगों के सहयोग की दरकार है। इस अवसर पर श्री माणिक ,डॉ जमुना शर्मा, शालिनी पाराशर, संजय पंडित (पाराशर), सुवर्चा गौतम,निमेश सिंगर, राहुल शर्मा, बॉबी ठाकुर, हमारे प्रिय अनुज गौ रक्षा युवा दल के संस्थापक ,अध्यक्ष अपनी टीम सहित मौजूद थे पवन दुबे, हरीश,धनेश, विजय, हर्षित आदि मौजूद रहे।