राम मंदिर निर्माण को हर गांव में राम चौपाल लगे- गोविंद

ब्रेकिंग न्यूज़

बाइक रैली, प्रभात फेरी, कीर्तन मंडली से बनेगा राममय माहौल
———————————-‌‌‌—-
मथुरा। राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान मथुरा विभाग की बैठक में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा कि हर गांव में राम चौपाल का आयोजन कर प्रत्येक व्यक्ति को श्री राम निर्माण अभियान से सीधे जोड़े। जिले की आगामी बैठक में निधि समर्पण के लिए त्रिस्तरीय वार्ता की योजना अवश्य बना लें। अच्छी राशि का सहयोग करने वालों की सूची पहले से तैयार कर लें। सभी प्रमुख उद्योगपतियों, उद्यमियों, धार्मिक ट्रस्ट एवं संस्थाओं से भी अच्छा सहयोग लेना है।
विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस अभियान के माध्यम से जिले के प्रत्येक गांव तक जाएगा। अभियान में मातृ शक्ति को सीधे जोड़ने के लिए अलग से बैठक करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय शीघ्र सक्रिय हो जायें अभियान का प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।
मुख्य अतिथि धर्म जागरण मंच प्रांत प्रमुख दिनेश लवानियां ने कहा कि एक दिन में पूरे जिले के समस्त गांवों की बैठक हो तो एक सकारात्मक उत्साह बनेगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 जनवरी को अभियान का शुभारंभ सेलेब्रिटीज़ से चेक लेकर होगा। इससे पूर्व बाइक रैली, संकीर्तन मण्डली, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से पूरे जनपद में राममय वातावरण तैयार किया जायेगा। सभी ग्राम पंचायत, बस्ती एवं मोहल्लों में राम चौपाल लगाने, निधि समर्पण अभियान को गतिशील बनाने हेतु खंड, नगर एवं बस्ती स्तर पर संपर्क टोली गठित कर उनकी बैठक करने एवं मातृ शक्ति को जोड़ने पर बल दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता विभाग प्रचारक गोविंद ने, संचालन सह कार्यवाह डॉ० संजय अग्रवाल ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अभियान प्रमुख अमित जैन ने किया।

बैठक में विभाग कार्यवाह छैल बिहारी, सह अभियान प्रमुख डॉ० कमल कौशिक, निधि प्रमुख कमल किशोर, मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा, कार्यालय प्रमुख मानसिंह, मनीष गुप्ता, दासविहारी अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र राणा, विजय बंटा, योगेश आवा, राकेश चतुर्वेदी, विशाल गुप्ता, माधव पुलकित, डॉ० दीपा अग्रवाल, मनीषा पाराशर एवं पूजा चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Spread the love