मथुरा। नयति मेडिसिटी एंड हॉस्पीटल के नर्सिंग स्टाफ को पांच माह से अगस्त से वेतन नहीं मिला है। नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल का भी हॉस्पिटल प्रबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ा तब नर्सिंग स्टाफ ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। स्टाफ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाने की मांग की है।
शनिवार को डिप्टी कलेक्टर को सौंपे अपने ज्ञापन में नयति मेडिसिटी एंड हॉस्पीटल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ ने अवगत कराया है कि अभी तक नर्सिंग स्टाफ की अगस्त से दिसंबर तक का वेतन बकाया है। लेकिन हास्पीटल मैनेजमेंट द्वारा वेतन रिलीज नहीं किया गया है। ज्ञापन देने वाले शिकायतकर्ताओं ने अवगत कराया कि इसी को लेकर साल के पहले दिन नर्सिंग स्टाफ ने सुबह से ही हड़ताल भी की थी, लेकिन हॉस्पीटल मैनेजमेंट ने उनको कोई आश्वासन नहीं दिया गया। शिकायतकर्ताओं ने इस संबंध में प्रशासन से वेतन दिलाने की कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में पूनम, नेहा, पुष्पेंद्र और छाया आदि स्टाफ शामिल थे।