मथुरा। खाद्य पदार्थों में मिलावट एवं नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ समस्याओं पर रोकथाम के लिये उप्र के विधान परिषद की खाद्य जांच समिति के सभापति सहाब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि दूध में आक्सोटोसिन इंजेक्शन का प्रयोग प्रत्येक दशा में प्रयोग होने से रोका जाये। इसके लिए एक टीम बनाकर संबंधित दुकानों पर छापे की कार्यवाही की जाये।
उन्होंने कहा कि आक्सोटोसिन इंजेक्शन से दूध की गुणवत्ता खराब हो जाती है और उसका जनमानस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। अतः इसके प्रत्येक दशा में सख्ती से रोका जाये।
सभापति ने सभी अधिकारियों से कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों, दूध मेवा, मिष्ठान आदि का समय-समय पर नमूने लिये जायें तथा जिनके नमूने फैल हो जाते हैं, ऐसे व्यक्तियों को विरूद्ध एफआईआर करके मुकदमों की पैरवी पूरी क्षमता के साथ की जाये। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्राईवेट पैथोलाॅजी का भी निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कि उनकी गुणवत्ता की भी जांच की जाये। उन्होंने समाचार पत्रों में छपने वाली खबरें, जिनमें मुख्यतः नकली ब्लड बैंक, बिना लाईसेंस की पैथोलोजी, प्रतिबन्धित दवायें/ आक्सोटोसिन दवाई की बिक्री से संबंधित हों उन पर खबरों पर विशेष रखी जाये तथा ऐसी खबरों पर तत्काल कार्यवाही की जाये।
सभापति ने कहा कि सरसों का तेल एवं रिफाइण्ड का बार-बार प्रयोग करने से स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। नमकीन, समौसा, भटूरे आदि खाद्य पदार्थ में प्रयोग होने वाले तेल एवं रिफाइण्ड को बार-बार प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने पान मसाला गुटका में मिलावट से उत्पन्न हो रही जानलेवा बीमारी कैंसर की रोकथाम के लिये सक्षम अधिकारियों को गुटकों की भी जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि मानक के विपरित पाये जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाये।
उन्होंने कहा कि मिलावट संबंधी दायर किये गये सभी मुकद्मों में इस तरह से पैरवी की जाये कि मिलावटी व्यक्ति किसी भी दशा में बच न सके, जिससे मिलावट करने वाले लोगों में भय व्याप्त हो और वह मिलावटी कार्य न करें।
इनसेट
ये रहे मौजूद
बैठक में समिति के सदस्य रामवृक्ष सिंह यादव, परवेज अली, धर्मवीर सिंह अशोक, सुनील सिंह साजन, सन्तोष यादव, राजेश कुमार यादव के साथ जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर, एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव, जिला पूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र सिंह सहायक खाद्य आयुक्त अखिलेश कुमार गुप्ता,सहायक आयुक्त औषधि एके जैन ,अभिहित अधिकारी डॉ.गौरी शंकर,औषधि निरीक्षक एके आनंद , मुकेश कुमार, डॉ.शैलेन्द्र रावत,देवराज सिंह,गजराज सिंह,सोमनाथ,नंद किशोर, सविता शर्मा,मनीषा शर्मा आदि खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।