पुलिसिया उत्पीड़न के विरोध में अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

हाथरस

-एटा के अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद शर्मा के साथ मारपीट व अभद्रता पर राज्य विधिज्ञ परिषद ने किया एकता का आह्वान
हाथरस। दी कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने एटा के अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद शर्मा के साथ किया गया पुलिसिया उत्पीड़न के विरोध में शनिवार को एक ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए तत्काल दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। साथ ही कार्यवाही ना होने की दशा में आंदोलन-प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।
बता दें कि राज्य विधिज्ञ परिषद के आव्हान पर प्रदेश के सभी अधिवक्ता एक मंच पर एकत्रित होते दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में हाथरस की दि कलक्ट्रेट बार एसोसिएश हाथरस ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के समर्थन सहित अधिवक्ताओं ने एटा के पीड़ित अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद शर्मा के समर्थन में कलेक्ट्रेट में एक ज्ञापन सौंपत। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि एटा पुलिस द्वारा अधिवक्ता के साथ की गई अभद्रता और बदसलूकी के सभी दोषी पुलिस वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही हो। अन्यथा की दशा में अधिवक्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार वर्मा व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कपिल मोहन गौड़ के संयुक्त नेतृत्व में तमाम अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए अपना विरोध दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है।

Spread the love