15 जनवरी से चलेगा श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान, जिम्मेदारियां बांटी

टॉप न्यूज़

— श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान मथुरा का सबसे बड़ा जन जागरण अभियान होगा।
— 15 जनवरी से 42 दिन चलेगा घर-घर अभियान, नही छूटेगा कोई भी घर

मथुरा। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) इस बार अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में निधि समर्पण अभियान के माध्यम से इतिहास रचने जा रही है। 42 दिनों में जनपद के प्रत्येक गांव तक पहुॅचकऱ रामभक्तों से संपर्क करने की योजना बनाई गई है। यह अब तक का मथुरा का सबसे बड़ा जन जागरण अभियान होगा। जनपद के सभी गांवों के परिवारों के सहयोग से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। मकर संक्रांति के पावन पर्व 15 जनवरी, 2021 को अभियान की शुरुआत होगी और माघ पूर्णिमा पर 27 फरवरी, 2021 को इसका समापन होगा।
उक्त जानकारी विश्व हिन्दू परिषद मथुरा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान मथुरा विभाग, ब्रज प्रांत के अभियान प्रमुख अमित जैन ने शनिवार को श्री राम मंदिर निर्माण के संबंध में श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा स्थित पुराना भोजनालय में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि यह राष्ट्र मंदिर कश्मीर से कन्याकुमारी और अटक से कटक तक राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेगा।
सह अभियान प्रमुख डॉ० कमल कौशिक ने बताया कि इससे पहले 1989 में राम मंदिर शिला पूजन के माध्यम से जनपद के हर गांवों तक विश्व हिंदू परिषद पहुंची थी। उस समय सभी हिन्दू परिवारों तक संपर्क किया गया था। पिछली बार की तरह इस बार भी अभियान में संघ एवं सभी अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता सहयोग करेंगे। इस अभियान की तैयारी विभाग स्तर से लेकर जिला, न्याय पंचायत, गांव एवं मजरों तक अभियान प्रमुख और सह प्रमुख घोषित कर 11-11 सदस्यों की टोलियों के माध्यम से प्रत्येक गांव वार्ड के हर हिन्दू परिवार तक पहुँच कर श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समपर्ण का आवाहन किया जायेगा।
वरिष्ठ हिंदूवादी नेता गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने कहा कि 76 बार के प्रयास एवं लगभग 4 लाख से अधिक रामभक्तों के बलिदान के बाद श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य का यह शुभ दिन आ रहा है। हम सभी राम भक्तों का दायित्व है कि श्रीराम मंदिर निर्माण के इस राष्ट्र यज्ञ में पूर्ण आहूति देकर अपने हिन्दुत्व को गौरवान्वित करें।
डॉ० दीपा अग्रवाल बताया कि इस अभियान में मात्र शक्ति सक्रिय भूमिका निभाकर अयोध्या के राम मंदिर को जन-जन का मंदिर बनाने की तैयारी में जुटेगी। ताकि लोग यह महसूस कर सकें कि यह मेरे राम हैं, इस मंदिर को मैंने बनवाया है, मेरे कारण यह मंदिर बन रहा है।
मुकेश शर्मा अभियान मीडिया प्रमुख ने बताया इस अभियान के द्वारा जन जागरण के माध्यम से हर घर तक पहुंचने की योजना है। इसके लिए दस, सौ और एक हजार रुपये के कूपन के माध्यम से रामभक्तों से निधि समर्पण का आवाहन किया जायेगा। दो हजार रूपये से अधिक की निधि का समर्पण करने वाले रामभक्तों को रसीद दी जायेगी, जिस पर वह आयकर में छूट प्राप्त कर सकते हैं। अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए पूरे जनपद में प्रमुख स्थानों पर जगह-जगह हॉर्डिंग्स लगाये जायेंगे। साथ ही पत्रक, पोस्टर और स्टीकर, सोशल मीडिया आदि प्रचार के माध्यमों के द्वारा मंदिर निर्माण के लिए जनसामान्य को जागरूक कर निधि समर्पण के लिए प्रेरित किया जायेगा।
इस अवसर पर सुनील दत्त चतुर्वेदी एवं विकास दत्त चतुर्वेदी द्वारा निर्मित प्रभा चैनल के द्वारा ’’श्रीराम भक्तों हाथ बढ़ाओ, श्रीराम का मंदिर का निर्माण कराओ’’ गीत के वीडियो का लोकार्पण किया गया।
प्रेस वार्ता में डॉ० सीमा मिश्रा, विजय बहादुर सिंह, आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, अजय अग्रवाल एवं विशाल गुप्ता, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love