हथकौली में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया हैल्थ मेला, 250 का स्वास्थ्य परीक्षण

टॉप न्यूज़

-पूर्व प्रधान स्व. लोचन सिंह की स्मृति में लगे हैल्थ मेले में फिजीशियन और महिला रोग विशेषज्ञ ने की स्वास्थ्य की जांच , दवाएं दीं

-कल्यांण करोति की टीम ने नेत्र परीक्षण किया, 50 लोगों के मोतियाबिंद निकला

– सीएमओ की दूसरी टीम ने कोरोना के सैंपल लिए, ग्रामीणों को मास्क वितरित किए

बलदेव/मथुरा। जिला स्वास्थ्य विभाग और कल्यांण करोति ने बलदेव के गांव हथकौली में पूर्व प्रधान स्व लोचन सिंह जी की छठवीं पुण्य तिथि पर गुरुवार को पिछले वर्षों की तरह हैल्थ मेला लगाया। कल्यांण॔ करोति की टीम ने नेत्र परीक्षण किया। साथ ही ग्रामीणों के कोरोना के सैंपल लिए गए। उन्हें मास्क भी वितरित किए।
ग्राम हथकौली में वरिष्ठ पत्रकार चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार के आवास पर लगे हैल्थ मेले में हथकौली के अलावा गांव छिबरऊ, आंगई, किलोनी व जटौरा आदि के लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे।
मथुरा की एएसपी आरती सिंह (IPS ) ने गांव पहुंच कर स्व. लोचन सिंह और स्व किरन देवी के चित्रपट पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलन कर हैल्थ मेले का शुभारंभ किया। परिवार के लोगों ने उनकी याद में हवन यज्ञ किया।
हैल्थ मेले में कल्यांण करोति की टीम ने 250 लोगों के नेत्र परीक्षण किए, जिनमे 50 लोगों के मोतियाबिंद निकला। उनके नेत्र ऑपरेशन के लिए श्रीजी बाबा अस्पताल पहुंचने की तिथि दी गई।
मथुरा के सीएमओ डॉक्टर संजीव यादव ने बलदेव के डोरीलाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत फिजीशियन और महिला रोग विशेषज्ञ को इस हेल्प मेले में चेकअप करने के लिए भेजा। इन चिकित्सकों ने दो सौ से ज्यादा लोगों की ओपीडी कीं। ग्रामीणों को मास्क भी वितरित किए गए। ये मास्क ब्रज यातायात समिति के अध्यक्ष विनोद दीक्षित की ओर से वितरित किए गए। सीएमओ की दूसरी टीम ने 50 लोगों के कोरोना सैंपल भी लिए।
स्व. लोचन सिंह जी के सुपुत्र राम प्रताप सिंह( रिटायर्ड एडीओ), वरिष्ठ पत्रकार चंद्र प्रताप सिकरवार, प्रधानाध्यापक भानु प्रताप और साइंटिस्ट डा.अरुण प्रताप सिकरवार, श्रीमती राजकुमारी पत्नी रामप्रताप, श्रीमती रजनी (पूर्व प्रधान) पत्नी चंद्र प्रताप सिकरवार व पौत्र कुलदीप ने हैल्थ कैंप में पधारे डॉक्टर्स और एएसपी आरती सिंह आईपीएस का पटुका पहना कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
इस मौके पर एसपी आरती सिंह ने कहा कि स्व लोचन सिंह एक आदर्श शिक्षक थे। उन्होंने गांव के लोगों की बहुत सेवा की थी। उनकी पुत्र वधू रजनी के प्रधान कार्यकाल से यह जो हैल्थ मेला चला आ रहा है, परिवार इसे आगे भी बरकरार रखे। येवसराहनीय और अनुकरणीय काम है।

हेल्थ कैंप में परीक्षण कराने वाले जिन लोगों को मोतिया बिंद निकला है, उनको 30 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी के बीच श्रीजी बाबा हॉस्पिटल गोवर्धन रोड पर पहुंचना है, जहां उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

एएसपी आरती ने मिशन शक्ति के कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं की समस्याएं सुनीं

मथुरा। हथकोली में स्व लोचन सिंह की स्मृति में लगे हेल्थ मेले के दौरान महिलाओं के लिए ‘मिशन शक्ति’ का कार्यक्रम भी हुआ। इस कार्यक्रम में एएसपी आरती सिंह आसपास के गांवों की महिलाओं व बालिकाओं से अलग से मिलीं व उन्हें संबोधित किया। एएसपी ने महिलाओं की समस्याएं जानीं और कहा कि महिलाएं कतई अपने को कतई असुरक्षित न समझें। अपनी बच्चियों को स्कूल जरूर भेजें। जरूरत पड़ने पर टोल फ्री नंबर पर पुलिस को अवगत कराएं। किसी भी पीडित महिला का फोन नंबर पहुंचने के बाद उसके लिए लखनऊ से एक फोन आएगा जिस पर समस्या पूछी जाएगी और पुलिस उस समस्या का निवारण करेगी।

Spread the love