मथुरा। कोरोना का टीका लग जाने के बाद किसी व्यक्ति की हालत बिगड़ने की स्थिति में टीकाकरण केंद्र पर विशेष जीवन रक्षक किट मुहैया रखी जाएगी। ऐसी स्थिति में प्रोफिलैक्सिस किट के साथ एडवर्स इफेक्ट फालोइंग इम्यूनाइजेशन (एईएफआइ) किट भी मौजूद रहेगी।
जनपद मथुरा के स्वास्थ्य कर्मियों का जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक जो अलग-अलग चरण में जो प्रशिक्षण चल रहा है, उसमें मास्टर ट्रेनर अवगत करा रहे हैं कि कैसे टीकाकरण होगा। सारी प्रक्रिया को न केवल समझा रहे हैं बल्कि यह भी अवगत कराया जा रहा है कि टीकाकरण के बाद व्यक्ति पर कैसे नजर रखी जाए ? टीका लगने के आधे घंटे तक हर कोई आब्जर्वेशन रूम में रखा जाएगा।
इसके बाद घर जाने पर यदि किसी व्यक्ति को कोई परेशानी होगी तो तत्काल एंबुलेंस की मदद से उसे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के पास इलाज के लिए लाया जाएगा। टीका लगवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन निगरानी होगी। वैक्सीन इंट्रा मस्क्यूलर होगी। पहली डोज लगने के 28 वें दिन दूसरी डोज लगाई जाएगी।
ये जरूरी नहीं कि मथुरा जनपद में जो टीका लगेगा वही पडोसी जिले में लगे। अलग- अलग नाम से बनी वैक्सीन अलग-अलग जिलों में भेजी जाएगी। जिस कंपनी के टीके की पहली डोज लगेगी, उसी की दूसरी डोज भी लगाई जाएगी।
कोरोना वायरस से निजात पाने को होने वाले टीकाकरण के लिए मथुरा के स्वास्थ्य विभाग में युद्ध स्तर पर जो तैयारी चल रही है, उसी के तहत कोरोना वैक्सीन के लिए नया कोल्ड चेन रूम का निर्माण हो गया है। दो आइस लाइन रेफ्रीजरेटर (आइएलआर) भी मुहैया कराए गये हैं। मथुरा में कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाने को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों को जनवरी के पहले सप्ताह में कोरोना वैक्सीन आने का इंतजार है।
मथुरा में अब तक 6602 को हुआ कोरोना
मथुरा। जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह के अनुसार मथुरा में 23 दिसम्बर तक 6602 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें 6293 लोग ठीक हुए हैं। 107 की मौत हो चुकी है। 219 एक्टिव केस हैं। इन बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर हर किसी को अब कोरोना वैक्सीन लगवाने का इंतजार है।
ढाई हजार कर्मचारी करेंगे वैक्सीनेशन
मथुरा। क्यूआरटी प्रभारी डा. भूदेव सिंह ने बताया कि पहले कोल्ड चेन रूम का निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर 30 दिसंबर तक का लक्ष्य निर्धारित किया है। जनवरी के पहले सप्ताह में हम लोगों को वैक्सीन मुहैया हो जाएगी।
एसीएमओ डा. राजीव गुप्ता का कहना है कि वैक्सीनेशन को लेकर कर्मचारियों की सूची तैयार की है, जिसमें 315 सरकारी तथा 2200 निजी कर्मचारी शामि ल हैं। सरकार के जिस तरह से आदेश प्राप्त होंगे। उसी तरह से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।