जीएलए बीसीए के दो छात्र कोर कंपनी इन्नोसटैक्स में चयनित

यूथ

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बीसीए के दो छात्रों का अच्छे पैकेज पर कोर कंपनी इन्नोसटैक्स में चयन हुआ है।
बीते दिनों छात्रों के चयन हेतु इन्नोसटैक्स कंपनी ने ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बीसीए के छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन किया। ऑनलाइन परीक्षा एवं साक्षात्कार में दो छात्रों ने सफलता हासिल की। कंपनी ने दो छात्र हेमंत अग्रवाल और शुब्रत अग्रवाल के चयन की सूची जारी की। चयन सूची में नाम आते ही छात्र खुशी से झूम उठे।

चयनित छात्र हेमंत अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कोर कंपनी इन्नोसटैक्स में चयन पाकर अत्यंत ख़ुशी मिली है। विभागीय शिक्षकों ने कोरोना महामारी के दौर में भी लगातार ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की। विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी भी शिक्षकों ने ऑनलाइन कराई। उन्होंने कहा कि अच्छे पैकेज पर साॅफ्टवेयर डेवलपर कंपनी में रोजगार मिलना विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा का प्रमाण है, जो कि आज भी छात्रों को प्रदान की जा रही है।
विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद सिंह जलाल ने ख़ुशी जाहिर करते हुए चयनित छात्रों को शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में लाॅकडाउन के दौर में भी कंपनियों ने ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों को जाॅब ऑफर प्रदान किए थे और अब भी लगातार कंपनियां जीएलए के छात्रों को नौकरियां प्रदान कर रही हैं। उन्होंने बताया कि भले ही कंपनियां कैंपस रिक्रूटमेंट नहीं कर पा रही हैं, लेकिन विष्वविद्यालय की टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग की टीम कंपनियों से संपर्क साधकर सीधे तौर पर जाॅब ऑफर प्रदान करा रही है।
विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग के सीनियर मैनेजर सुमित चैहान ने बताया कि शत-प्रतिशत छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए टीएनपी की टीम प्रयासरत है। नामी कंपनियों से संपर्क साधकर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है।

Spread the love