चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार
- मथुरा की सभी 56 एंबुलेंस सेवाओं को विशेषज्ञ टीम ने चैक किया, जीवन रक्षक उपकरण दुरुस्त मिले
मथुरा। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया गया है। जिले की सभी 56 एंबुलेंस सेवाओं को अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। एंबुलेंस सेवाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। भविष्य में किसी भी एंबुलेंस में न ऑक्सीजन की कमी होगी और न किसी जीवन रक्षक उपकरण का अभाव खलेगा। यह सुनिश्चित कर लिया गया है।
ऐंबुलेंस सेवा प्रदाता एजेंसी के अधिकारियों ने मथुरा की सभी एंबुलेंस को न केवल चेक किया बल्कि एंबुलेंस कर्मियों को और बेहतर सेवा देने के लिए प्रशिक्षित किया।
एंबुलेंस सेवा प्रदाता एजेंसी जीवीके एम आर आई हेड ऑफिस लखनऊ की टीम ने एंबुलेंस सेवाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। उनमें सुधार के निर्देश दिए।
क्वालिटी डिपार्टमेंट से सुधीर सिंह प्लीट डिपार्टमेंट से रविंद्र और ऑपरेशन से मनीष उपाध्याय द्वारा 108 एंबुलेंस में रखे जाने वाले उपकरणों व ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं एंबुलेंस के समस्त कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर चेक किए।
इस मौके पर जिला प्रोग्राम मैनेजर अजय सिंह, जिला प्रभारी अमानुल्लाह खान व एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रभात यादव आदि उपस्थित रहे।
हेड ऑफिस द्वारा गठित टीम ने जिले की सभी एंबुलेंस के रखरखाव एवं उसमें रखे मेडिसन के उपकरण और ऑक्सीजन की उपलब्धता को देखा। स्थानीय प्रोग्राम मैनेजर अजय सिंह ने प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपद में एंबुलेंस की 108 और 102 की जो सेवाएं हैं, वह बेहतर कार्य कर रही हैं। अब तक पिछले 6 महीने के अंदर इन एंबुलेंस में एक दर्जन बच्चे सुरक्षित पैदा कराए हैं।
फरह की बीसीपीएम रितु ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को हर माह की नौ तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों पर इन्ही एंबुलेंस से लाया और ले जाया जा रहा है। इस बार 09 दिसम्बर को सेवाएं बेहतर रही।