क्लेम कोर्ट की मांग को लेकर जिला जज से वकीलों की सकारात्मक वार्ता

मथुरा समाचार

मथुरा। मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल न्यायालय को फेज ए आम कॉलेज से हटाए जाने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे वकीलों के समर्थन में बार एसोसिशन के प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता सकारात्मक रही है। क्लेम कोर्ट हटाए जाने तक क्लेम का कार्य करने वाले वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सचिव सुनील चतुर्वेदी के नेतृत्व में क्लेम कोर्ट में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मण्डल मंगलवार को ज़िला जज साधना रानी ठाकुर से मिला। मुलाकात के दौरान मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी रणधीर सिंह भी मौजूद रहे। बार सचिव सुनील चतुर्वेदी की ओर से बताया गया कि फेज ए आम कॉलेज वक्फ की विवादित जगह है, वहां न्यायालय चला कर किसी भू माफिया को क्लीन चिट देने का कार्य बार एसोसिएशन नहीं करेगी। जहां वकीलों के लिए वकालत करने का कोई उपर्युक्त स्थान तक नहीं है। इसके अलावा महिला बाद कारियो के लिए आने जाने का कोई साधन नहीं है । वहां पर क्लेम कोर्ट नहीं चलाई जा सकती है। बार एसोसिएशन द्वारा सदर तहसील के पास बने अपने हॉल जिसमें जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट चल रही है को खाली कराने का प्रस्ताव भी दिया हे। जिस पर जिला जज साधना रानी ठाकुर के द्वारा सकारात्मक सहयोग का रुख अख्तियार किया गया है। जुवेनाइल कोर्ट को दूसरे स्थान पर व्यवस्थित करने की प्रक्रिया पर विचार किया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने जिला जज साधना रानी ठाकुर एवम मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के जज रणवीर सिंह को बताया है कि क्लेम कोर्ट बनने तक क्लेम कोर्ट में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं की हड़ताल अभी जारी रही।
वहीं क्लेम कोर्ट को फेज ए आम कॉलेज से हटाए जाने की मांग को लेकर क्लेम का कार्य करने वाले अधिवक्ताओं की अठारहवें दिन भी हड़ताल जारी रही।जिसमें बार के पूर्व सचिव सतीश शर्मा, अजीत तेहरिया ,ओमवीर सारस्वत, ब्रजेश शर्मा,अरविंद गौतम,प्रेम कुमार पचौरी,राजेश चतुर्वेदी,रघुनाथ राजावत, अशोक सुमन,रामवीर यादव,सर्वेश,दीपक अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल,हरेंद शर्मा,अशोक सिंह नरेन्द्र शर्मा, सुधीर शर्मा ,राजेश तरकर,धीरज शैलेंद्र सिंह अजय,राधेलाल आदि उपस्थित थे।

Spread the love