भारत बंद को लेकर पुलिस एवं खुफिया विभाग हुआ सक्रिय

टॉप न्यूज़

जगह-जगह सैक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा विपक्ष के नेताओं पर रखेगा पुलिस प्रशासन नजर

मथुरा। कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को राजनीतिक दल भी समर्थन दे रहे हैं। अब इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार को भारत बंद का मैसेज वायरल हो रहा है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। खुफिया विभाग को भी सक्रिय किया गया है। किसान संगठनों से जुड़े लोगों के साथ ही नेताओं पर भी पुलिस निगरानी रख रही है।
कृषि कानूनों को लेकर देशभर से किसान आंदोलन कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें आठ दिसंबर को भारत बंद का आह़वार किया जा रहा है। तेजी से इंटरनेट मीडिया पर यह वायरल हुआ है। इसको देखते हुए पुलिस अलर्ट है। यह पता किया जा रहा है कि भारत बंद किस तरह से रहेगा। इसके पीछे कौन- कौन से संगठन हैं। उन संगठनों के प्रतिनिधियों से भी पुलिस संपर्क साध रही है। खुफिया विभाग भी जानकारी जुटाने लगा है। यह पता किया जा रहा है कि किन इलाकों में आंदोलन को प्रभावी बनाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद इसको लेकर बैठक की। इसमें यह कहा गया कि कहीं भी जोर जबर्दस्ती बाजार बंद कराने या अन्य गतिविधि करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सुबह से ही महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया जाएगा।

Spread the love