कम्पूघाट क्षेत्र में पानी प्लांट पर एक्सपायरी डेट का 400 लीटर घोल कराया नष्ट, पानी के पाउच सीज

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सोमवार को बंगालीघाट कम्पूघाट स्थित एक पानी प्लांट पर कार्रवाई की। यहां बिना बैच नम्बर के हजारों रुपये पानी पाउचों को सीज कर तीन नमूने लिए। एक्सपायरी डेट का 400 लीटर घोल नष्ट कराया। संचालक को नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में में सदर तहसील के लेखपाल नितिन चतुर्वेदी ने जनसुनवाई पोर्टल और थाना कोतवाली में शिकायत की थी।

सोमवार को अभिहित अधिकारी डा. गौरी शंकर तथा सदर तहसील मथुरा के नायब तहसीलदार के साथ जेके बेवरेज पर संयुक्त कार्रवाई की गई। पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। यहां की विभाग को शिकायत मिल रही थी कि गलत तरीके से बोतलों पर बैच नम्बर डालकर पानी बेचा जाता है। टीम ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया गया। यहां से बिना बैच नम्बर के बिक्री योग्य पाउच भेजे जा रहे थे। पानी पाउच पैकिटों को टीम ने एक स्थान पर रखकर विक्रेता की अभिरक्षा में छोड़ दिया। उसी बैग से पानी पाउच के नमूना लिया। पानी पीने की बोतल से नमूने लिए गए। अलग अलग तरीके के तीन नमूने लिए गए। परिसर में  पेय पदार्थ बनाने के सीरफ मिले।  वह एक्सपायरी डेट के थे। टीम ने करीब  400 लीटर घोल को मौके पर ही नष्ट करा दिया।  इस प्रकार गतिविधियों को देखते हुए निर्माण मालिक को नोटिस जारी कर दिया गया। टीम ने कार्य में सुधार लाने को चेतावनी दी। इधर संचालक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।  


यह रहे टीम में शामिल

मथुरा। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएस निरंजन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे। 

शिकायतों पर कम्पूघाट स्थित जेके बेवरेज का निरीक्षण कर कार्रवाई की गई है। यहां बिना बैच नम्बर के पानी पाउचों को सीज कर तीन नमूने लिए गए हैं। एक्सपायरी डेट का करीब 400 लीटर घोल नष्ट कराया गया। नोटिस जारी किया गया है। सुधार को लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
-डा. गौरी शंकर, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग मथुरा 

Spread the love