क्लेम कोर्ट के साथ किसान आन्दोलन के समर्थन में वकीलों काम बंद हड़ताल

टॉप न्यूज़

मथुरा। मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल को फेज ए आम डिग्री कालेज से हटाकर जिला न्यायालय परिसर अथवा कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए जाने एवम् किसानो के भारत बंद के समर्थन में बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। जिसकी सूचना जिला जज एवम् जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से दे दी गई है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सचिव सुनील चतुर्वेदी के नेतृत्व में बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि मंगलवार को क्लेम कोर्ट को फेज ए आम डिग्री कॉलेज से हटाने के लिए विरोध कर रहे क्लेम का कार्य करने वाले वकीलों एवं किसान आंदोलन की मांग पर भारत बंद के समर्थन में बार एसोसिएशन मथुरा के समस्त अधिवक्ता मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे ।जिसकी लिखित सूचना जिला जज, जिलाधिकारी के अलावा क्लेम कोर्ट के जज को भी दे दी गई है। मंगलवार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सचिव सुनील चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल क्लेम कोर्ट को बार एसोसिशन के तहसील सदर के पास बने बार होल को खाली कराने का लिखित प्रस्ताव भी देगा ।जिसमें अभी तक जुवेनाइल कोर्ट चल रही है,अब इसमें क्लेम कोर्ट चालू कराये जाने की मांग रखेंगे।जिला जज से मुलाकात का मंगलवार को दोपहर का समय लिया गया है।बार एसोसिशन के नेतृत्व में सत्रहवे दिन भी क्लेम कोर्ट के सामने फैज ए आम डिग्री कॉलेज पर क्लेम कोर्ट में कार्य करने वाले अधिवक्ता हड़ताल पर बैठे रहे । अधिवक्ता विवादित वक्फ बोर्ड की जगह पर न्यायिक कार्य करने को राजी नहीं है।जहां बाद कारियो के आने जाने के लिए कोई सुविधा नहीं है। क्लेम कोर्ट विवादित जगह से हटाए जाने तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। धरने पर बैठने वालों में बार के पूर्व सचिव सतीश शर्मा,अजीत तेहरिया,ब्रजेश शर्मा, ओमवीर सारस्वत,अरविंद गोतम, राजेश चतुर्वेदी रघुनाथ राजावत,दीपक अग्रवाल, हाकिम सिसोदिया,रामवीर यादव,सुंदर सिंह,शिवचरण गुर्जर,अनिल कुमार सिंह,अशोक सुमन,प्रेम कुमार पचौरी, डी सतीश, अशोक सिंह, शैलेन्द्र सिंह,सुबोध ,सर्वेश, सुधीर शर्मा,नरेंद्र शर्मा,सुभाष अग्रवाल,सुनील ,गौरव,राधेलालआदि उपस्थित रहे।

Spread the love