मथुरा। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय मथुरा के प्रांगण में सशस्त्र सेना झंडा दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एसके सिंह द्वारा जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र को झंडा दिवस के अवसर पर जारी प्रतीक चिन्ह लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस स्मारिका का विमोचन भी किया गया। कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एसके सिंह ने कहा कि देश की रक्षा में शहीद सैनिकों, युद्ध में हुए अपाहिज एवं पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के त्याग को सम्मान पूर्वक याद करने व आम नागरिकों का अपने सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए सन् 1949 से प्रतिवर्ष सशस्त्र झंडा दिवस मनाया जाता है। भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष देवी चरण शर्मा एवं महासचिव खेम चंद्र शर्मा नगेश ने बताया कि भारतीय सेना के तीनों अंग देश की रक्षा में सदैव सजग रहते हैं। सीमाओं के साथ साथ आंतरिक सुरक्षा व प्राकृतिक आपदा के समय कर्तव्य पालन में अनेक सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए हैं। उनके बलिदान एवं योगदान के लिए राष्ट्र उनका कृतज्ञ है झंडा दिवस सैनिकों के आश्रितों ,वीर नारियों, पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु अनुदान देने का एक उत्तम अवसर है। जनपद के समस्त सामाजिक संगठनों, संस्थानों एवं प्रतिष्ठित जनों से इस अवसर पर सैनिक परिवारों की सहायता हेतु अनुदान राशि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मैं जमा कराने की अपील भी की गई। कार्यक्रम में सूबेदार मेजर जवाहरलाल कैप्टन भंवर सिंह लाखन सिंह, प्रेम सिंह, मनोज कुलश्रेष्ठ, जगदीश चौधरी, चंद्र पाल गौतम , वीर नारी रचना, सुधा, मेघा ,त्रिवेणी ,सीमा के अतिरिक्त अनेक पूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे।