जीएलए विश्वविद्यालय में दिव्यांग क्रिकेटरों ने लगाए छक्के-चौके

देश यूथ

-जीएलए में दो-दिवसीय राष्ट्रीय स्तर व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप का हुआ शुभारम्भ
मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में दो-दिवसीय राष्ट्रीय स्तर व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। राजस्थान और उत्तर प्रदेष की दिव्यांग टीमों के बीच पहले दिन कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दिव्यांगों ने छक्के-चैके जड़कर संदेश दिया कि वह भी किसी से कम नहीं हैं।
राष्ट्रीय स्तर व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप का का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय के कैमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. दीपक दास ने एक बाॅल खेलकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। तत्पश्चात राजस्थान की टीम के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश की टीम की कड़ी गेंदबाजी को देखते हुए राजस्थान ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 6 चैकों के बल पर 127 का रन का लक्ष्य उत्तर प्रदेश की टीम को दिया। राजस्थान की टीम में मोइन खान ने 40 बाॅल पर 43 का रन का सर्वाधिक योगदान दिया।
जवाब में खेलने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम 4 विकेट खोकर पांच चैके और एक छक्का के दम पर 124 रन ही बना सकी। इस टीम में शशांक ने 51 रन की सर्वाधिक पारी खेली, बावजूद इसके वह टीम को विजय नहीं दिला सके। कोच भूपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेष की टीम को अंतिम ओवर में 17 रन की आवष्यकता थी, लेकिन वह लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 2 रन से हार का सामना करना पड़ा।
क्रीडा अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि राजस्थान टीम की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी करने वाले मोइन खान मैन आॅफ द मैच रहे। आज सोमवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जायेंगे। जो कि राजस्थान, मध्य प्रदेश् और उत्तर प्रदेेश की टीमों के बीच होंगे।
दिव्यांग क्रिकेटरों की काबिलियत को देखकर खुष मुख्य अतिथि डाॅ. दीपक कुमार दास ने कहा कि इस तरह की क्रिकेट को पहली बार जीएलए विश्वविद्यालय में कराया जा रहा है। यह एक ऐसा अनुभव है जो पहली बार देखने को मिल रहा है। बड़ा ही अच्छा और अद्भुत दृश्य देखने को मिला। इससे युवा समाज में यह माहौल बनता है कि जब दिव्यांग लोग खेल सकते हैं, तो जो सभी तरह से स्वस्थ हैं वह भी एक अच्छा नाम रोषन कर और भारत सहित अपने माता-पिता का नाम रोषन कर सकते हैं। ऐसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. विजय द्विवेदी और उत्तर गोस्वामी ने सभी का मनोबल बढ़ाते हुए सभी को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर कोच ब्रिज बिहारी सिंह, कोच भूपेंद्र मिश्रा, अमित कुमार सिंह, अमित शर्मा, आकाश कुमार, श्याम नारायण, ऋतु, आशीष राय आदि विश्वविद्यालय के सभी कोचों के विशेष सहयोग से विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप का सफल आयोजन कराया जा रहा है।

Spread the love