नवागत शहरी एसई ने पूछा, शहरी क्षेत्र में कितना लाइन लॉस और कितनी बकाया राशि

टॉप न्यूज़

अधीनस्थ इंजीनियरों से की पूछताछ, लिया परिचय 

-बिजली व्यवस्था, राजस्व वसूली, बिजलीघरों के बारे में पूछा

मथुरा। नगरीय विद्युत वितरण मंडल के नवागत अधीक्षण अभियंता आनंद प्रकाश ने शहरी एवं देहात के अफसरों से मुलाकात की। कैंट कार्यालय पर उन्होंने मथुरा-वृंदावन की बिजली व्यवस्था , बिजलीघरों, राजस्व के अलावा समस्या आदि की जानकारी अधीनस्थ इंजीनियरों ने ली। क्षेत्र वाइज उपभोक्ता, बकाया राशि, लाइन लॉस के बारे में भी पूछताछ की। शहरी इंजीनियरों ने अपने-अपने क्षेत्र की प्रगति से अवगत कराया। बताया कि लगातार बकाया राशि वसूलने के लिए मोबाइल कॉलिंग,संपर्क एवं बिजली चोरी रोक ने को अभियान चलाया जा रहा है। सूचना पर मॉनिंग रेड की जा रही है। प्रतिदिन कार्यों की मॉनीटरिंग हो रही है। इस दौरान अधीक्षण अभियंता प्रदीप खत्री ,अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार, एक्सईएन कृष्णानगर सचिन कुमार गुप्ता, नोडल अधिकारी/एक्सईएन सचिन कुमार शर्मा,एक्सईएन वृंदावन राजीव कालरा,एसडीओ वृंदावन विकास शर्मा,एसडीओ सचिन द्विवेदी,एसडीओ मसानी गौरव गुप्ता,एसडीओ कैंट अंशुल शर्मा,एसडीओ कृष्णानगर रमेश सोनी आदि इंजीनियर मौजूद रहे।  

Spread the love