1971 और कारगिल के योद्धा को दी पूर्व सैनिक संघ ने श्रृद्धांजलि

मथुरा समाचार

– नयति हॉस्पिटल में सोमवार को ली अन्तिम सांस

भरतलाल गोयल, NEWS4LIVE

मथुरा। इंडियन एक्स सर्विसेज लीग के पूर्व सचिव एवं भूतपूर्व सैनिक संघ मथुरा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन निरंजन प्रसाद के आकसमिक निधन पर पूर्व सैनिक संघ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

लाजपत नगर (मथुरा) निवासी निरंजन पिछ्ले कई दिन से बीमार चल रहे थे। उन्हे इलाज के लिये नयति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्होने सोमवार को नयति अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। 70 वर्षीय निरंजन प्रसाद सेना की सप्लाई कोर में 28 वर्ष की सेवा पर सेवानिवृत्त हुए थे । इसके बाद वह पूर्व सैनिकों/ सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित हो गये। भारत-पाक युद्ध 1971 एवं कारगिल में वीर योधा रहे निरंजन को ध्रुव घाट पर पूर्व सैनिकों द्वारा पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी गई। मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र गणेश द्वारा दी । इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष देवी चरण शर्मा, खेम चंद्र शर्मा नगेश, महासचिव कैलाश चंद्र शर्मा, लाखन सिंह, अमर सिंह, कैलाश चंद्र, कैप्टन भंवर सिंह, सूबेदार मेजर जवाहरलाल, शीशपाल सिंह, प्रेम सिंह, विजय कुमार, हरि ओम और मुख्तियार सिंह आदि ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को असीम वेदना को सहने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की और श्रद्धांजलि दी।

Spread the love