मथुरा: भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) की नोएडा शाखा ने सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे के वृंदावन कट पर रुद्र शिवा ढाबा के समीप दर्शन स्टोर पर छापेमारी की। यहां से 260 खिलौने बिना आइएसआइ मार्क के पाए गए। इस छापेमारी से पहले 21 फरवरी को यहा गोपनीय निरीक्षण कराया गया था, जिसमें गैर-आइएसआइ मार्क वाले खिलौनों की बिक्री की पुष्टि हुई थी।
बीआइएस नोएडा शाखा कार्यालय के प्रमुख व संयुक्त निदेशक-वैज्ञानिक डी वीरेंद्र कुमार रावत और उपनिदेशक-वैज्ञानिक सी विष्णु दयाल जात को विगत माह शिकायत मिली कि यमुना एक्सप्रेसवे के वृंदावन कट स्थित दर्शन स्टोर पर बिना आइएसआइ मार्क वाले खिलौने बिक्री किए जा रहे हैं। इस पर बीआइएस की ओर से 21 फरवरी एक कर्मचारी को नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया। वहां देखा गया कि शिकायत सही थी और बिना आइएसआइ मार्क वाले खिलौने ही बिक्री किए जा रहे हैं। इस रिपोर्ट के मिलने के बाद सोमवार को ब्यूरो की टीम ने राया थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। यमुना एक्सप्रेसवे के वृंदावन कट स्थित दर्शन स्टोर पर बीआइएस अधिनियम का उल्लंघन पाया गया है, क्योंकि यहां पर खिलौने बिना आइएसआइ मार्क के बेचे जा रहे थे। तलाशी और जब्तीकरण के दौरान दर्शन स्टोर से कुल 260 साफ्ट व मोल्डेड इलेक्ट्रिक खिलौने और मोल्डेड नान-इलेक्ट्रिक टाय बिना आइएसआइ मार्क के पाए गए। स्टोर की इस सामग्री को जब्त कर लिया गया है। जब्त की गई सामग्री से कुछ नमूनों को साक्ष्य के रूप में सील किया गया है।
वर्जन-
शाखा कार्यालय द्वारा बीआइएस अधिनियम के तहत उल्लंघन के संबंध में मामला दर्ज किया जाएगा। जब्त की गई सामग्री को न्यायालय में साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। बिना आइएसआइ मार्क वाले खिलौने और कहां-कहां बिक्री किए जा रहे हैं या और कितनी फर्म इस काम में शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है।
– डा़ वीरेंद्र कुमार रावत, संयुक्त निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो नोएडा शाखा