डीएम-डीआईजी ने मथुरा ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन किया

Uncategorized

मथुरा। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने तीन दिवसीय जिला मथुरा ओपन शूटिंग चैंपियनशिप के उद्घाटन किया। डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन शूटिंग रेंज सिविल लाइन मथुरा में आयोजित तीन दिवसीय जिला मथुरा ओपन शूटिंग चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास में सहायक है तथा अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेलों के प्रति भी जागरूक रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेलों से मानसिक विकास भी होता है, जैसे कि आत्मविश्वास बढ़ना है, टीम भावना का विकास होता है और प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है। खेलों से स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान होता है।


पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि निशानेबाजी के खेल से हमारी एकाग्रता बढ़ती है। खिलाड़ी का धर्म है कि प्रतियोगिता में सफलता पाने के लिए लगन के साथ मेहनत करे तथा विजेता बनने पर किसी प्रकार का गर्व महसूस नहीं करना चाहिए क्योंकि हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि आज हम जिस मुकाम पर हैं कल वहां कोई और होगा।
जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एयर पिस्टल से निशाना लगाया गया।
कोच मनीष चौधरी ने बताया कि आज हुए मुकाबले में एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में आगरा के भानु प्रताप सिंह 358 अंकों के साथ अपने वर्ग में बढ़त हुए है। एयर पिस्टल बालिका वर्ग में बुलंदशहर की साधना सिंह 322 अंकों के साथ अपने वर्ग में आगे रही। एयर पिस्टल जूनियर पुरुष वर्ग में शाहदरा के आशीष मलिक 333 अंकों के साथ अपने वर्ग में बढ़त बनाए हुए है। एयर पिस्टल यूथ वर्ग में बागपत के वंश ने 317 अंक पाए। एयर पिस्टल आई एस एस एफ पुरुष वर्ग में आगरा के मयंक 559 अंकों के साथ अपने वर्ग में बढ़त बनाए हुए है। एयर पिस्टल आई एस एस एफ बालिका वर्ग में आगरा की पूर्णिमा 560 अंकों के साथ बढ़त बनाए हुए है। एयर राइफल सब यूथ बालिका वर्ग में बुलंदशहर की माही सिरोही 349 अंकों के साथ अपने वर्ग में बढ़त बनाए हुई है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण श्याम बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी, डिप्टी कलेक्टर राज कुमार भास्कर एवं कंचन, कोच मनीष चौधरी, विपिन दांगी, आदर्श चौधरी, विक्रांत सिंह तोमर, राहुल तोमर, हिमांशु सैनी, ज्योति शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएस एनआईएस कोच मुकेश चौधरी ने किया।

Spread the love