नमकीन की जांच रिपोर्ट में 9 नमूने फेल

मथुरा समाचार

मथुरा| आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय, मथुरा के आदेश के क्रम में धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय के निर्देशन में जनपद मथुरा से दिनांक 13.09.2024 एवं 14.09.2024 को विशेष अभियान चलाकर होलीगेट, सदर बाजार, ट्रांसपोर्ट नगर, लक्ष्मीनगर मथुरा से खाद्य पदार्थ नमकीन के 13 नमूने संग्रहित किये गये थे। खाद्य विश्लेषक, उ0प्र0 लखनऊ की जांच रिपोर्ट में उक्त में से नमकीन के 10 नमूने निषिद्ध टाट्राजीन रंग की उपस्थिति के कारण असुरक्षित, 02 नमूने मिथ्याछाप एवं 01 नमूना मानकों के अनुरूप पाया गया है। उक्त मानक के विपरीत पाये गये नमूनों में से अग्रवाल एजेंन्सीज, ट्रांसपोर्ट नगर, गोयल नमकीन भंडार, सराय आजमाबाद, श्री बालाजी नमकीन उद्योग, पलवल तथा गोपाल नमकीन, सदर बाजार मथुरा से संग्रहित नमकीन के नमूनों में निषिद्ध टाट्राजीन रंग उपस्थित पाया गया है। जिसके लिये सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं को प्रेषित नोटिस के जवाब में उक्त खाद्य कारोबारकर्ताओं ने नमकीन में निषिद्ध रंग प्रयुक्त करने के आरोप को अस्वीकार करते हुए कथित नमूनों के पुनः जांच हेतु अपील प्रस्तुत की है।
अतः उक्त नमूने पुनः जांच हेतु रेफरल प्रयोगशाला, कोलकाता प्रेषित किये जा रहे हैं। रेफरल लैब, कोलकाता से जांच रिपोर्ट प्राप्ति के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Spread the love