मथुरा। वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार रौतेला की मां रामबेटी पत्नी श्री सीएम रौतेला का सोमवार को निधन हो गया। वह 75 साल की थीं। 31 जनवरी को उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था, जिन्हे मथुरा में आरोग्य प्लस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सोमवार को रात आठ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर में हाथरस जनपद के गांव रती का नगला में किया जाएगा।
![](https://news4live.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250203-WA0060-1024x640.jpg)