श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति को न्यास घर घर शुरू कराएगा महा संवाद

टॉप न्यूज़

महाकुंभ की धरती पर संत समाज ने लिए ऐतिहासिक फैसला

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के बैनर तले माऊली सरकार के कैंप में हुआ महासंवाद

प्रयागराज महाकुंभ : तीर्थ राज प्रयाग की धरती महाकुंभ से शनिवार को श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति और मंदिर निर्माण के कार्य के लिए गांव-गली, बस्ती-बस्ती और घर-घर तक महासंवाद शुरू करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया। श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के तत्वावधान में श्री रुक्मणि विदर्भ पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी श्री राजेश्वरी माऊली सरकार के पंडाल में हुए महासंवाद कार्यक्रम में इस आंदोलन को गति देने के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन कर करने पर भी सहमति बनी। साधु संतों ने भी हिंदू समाज को जल्द ही मथुरा में मस्जिद को हटा कर भव्य मंदिर का निर्माण कराए जाने का भी भरोसा दिलाए और इसके लिए हिन्दू समाज से श्री कृष्ण जनम भूमि मुक्ति न्यास के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का भी आह्वान किया।
श्री रुक्मणि विदर्भ पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी श्री राजेश्वरी माऊली सरकारकी अध्यक्षता में आयोजित महासंवाद कार्यक्रम के संयोजक एवं न्यास के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर को तोड़कर भगवान के मूल गर्भ गृह पर बनाई मस्जिद के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए विधर्मियों के अत्याचार की जानकारी शंकराचार्य, महामंडलेश्वर ,पीठाधीश्वर और साधु संतों को दी। इसके साथ ही कोर्ट में विचाराधीन मुकदमा, स्वयं द्वारा एकत्र किए मजबूत साक्ष्य और अब तक की कानूनी कार्रवाई की प्रगति से सभी को अवगत भी कराया। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद जन समुद्र को यह भी भरोसा दिलाया कि वह इस केस के वादी हैं और वह इस बात मुकदमा भी जीतेंगे। उन्होंने मंच से आ गए हैं अवध बिहारी, अब आयेंगे कृष्ण मुरारी के नारे को भी बुलंद किया।

जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद जी सुमेरु पीठाधीश्वर
ने श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के साथ हिंदुओं से खड़ा होने का आह्वान करते हुये कहा कि हिंदू समाज अब जाग गया है। वह अपने इष्ट देव की जन्म भूमि की कब्जा मुक्त कराने के लिए अब पीछे हटने वाला नहीं है। इसकी शुरुआत हो चुकी है।

जगद्गुरु शंकराचार्य श्री रामानंदआचार्य कहा कि न्यायिक प्रक्रिया अपनी जगह अलग है और हिन्दू जनमानस की आवाज अलग। जनमानस की इच्छा है कि मथुरा में ठीक उसे तरह मूल गर्भ गृह पर भगवान श्री कृष्ण का मंदिर बनना चाहिए, जिस तरह अयोध्या में श्री राम का मंदिर बना है।

जगतगुरु शंकराचार्य वल्लभाचार्य ने कहा कि आज यहां मौजूद जन समुद्र इस बात का साक्षी है कि श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट की अगुवाई में हम न्यायालय में श्री कृष्ण जन्म भूमि का मुकदमा भी जीतेंगे ओर मंदिर का निर्माण भी कराएंगे।

स्पेन से आए संत स्वामी उमेश योगी ने कहा कि यह महासंवाद केवल कुंभ की भूमि तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हर गली बस्ती तक शुरू होगा। जिस दिन घर घर श्री कृष्ण के मंदिर का यह महासंवाद शुरू हो जाएगा। उस दिन मंदिर का निर्माण तय है।

संत विजय विट्ठल द्वाराचार्य, बलरामदास डाक्टर आदित्यानंद जी महाराज, अभय नाथ, बालकनाथ चार्य कहा कि कौन कहता है कि श्री कृष्ण जन्म भूमि की मुक्ति को लेकर हिंदू समाज सोया हुआ है, वह गलत कह रहा था। महाकुंभ की धरती पर श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के आह्वान पर आए देशभर से आए लोग इस बार का प्रणाम है कि वह मूल गर्भ गृह पर मंदिर निर्माण के लिए आतुर है।

क्रांतिकारी संत सत्यमित्रा नंद जी महाराज ने मौजूद भीड़ में जोश भरते हुए कहा कि महेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में श्री कृष्ण के मंदिर निर्माण की ये लड़ाई हिंदू समाज जीतेगा ओर भव्य मंदिर का निर्माण भी होगा।

अंत में श्री माऊली सरकार ने विदर्भ और ब्रजवासियों के बीच के रिश्ते की याद दिलाते हुए कहा कि संपूर्ण विदर्भ की जनता मंदिर निर्माण के लिए श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के साथ है। हर कुर्बानी देने के लिये तैयार है। और सभी को मंदिर निर्माण के लिए जन चेतना और महासंवाद अभियान घर घर चलने का संकल्प भी दिलाया। महा संवाद में कुंभ में आए अधिकांश मूर्द्धन्य विद्वान् संत मौजूद रहे।

Spread the love