– ₹25 लाख की लागत से होगा जर्जर इमारत का कायाकल्प
– किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की पूर्ण जानकारी यहाँ प्राप्त होगी
मथुरा। शनिवार को मथुरा-वृन्दावन के विधायक पं. श्रीकान्त शर्मा ने ₹25 लाख की विधायक निधि से क्षेत्रीय सहकारिता विभाग की जर्जर इमारत के जीर्णोद्धार के कार्य का क्षेत्रीय सहकारिता समिति के सदस्यों एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में सरकार का सहकारिता विभाग पर विशेष ध्यान होगा जिसमें क्षेत्रीय सहकारिता समिति, मथुरा एक आदर्श समिति के रूप में कार्य कर प्रदेश व देश में उभरेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से आने वाली सभी योजनाओं का लाभ जनपद के किसानों को मिले एवं उनके क्रियान्वन को लेकर यह समिति एक केन्द्र का काम करे। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में किसानों को आर्थिक रूप से स्वावलंभी बनाने हेतु यह आदरणीय प्रधानमंत्री एवं गृह एवं सहकारिता मंत्री जी का यह एक महत्वाकांशी अभियान है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सहकारिता समिति के सदस्यों के साथ-साथ सहकारिता विभाग भी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन जैसे समय पर खाद, किसानों को जागरूक करने का कार्य, सरकारी योजनाओं को डिस्प्ले करना, आदि सुनिश्चित हो।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों इमारत के निर्माण कार्य की समीक्षा एवं समय-समय पर निरीक्षण करने के लिए भी निर्देशित किया।
इस अवसर पर सहकारी समिति के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त सहकारिता विवेक कौशल, अपर जिला सहकारी अधिकारी देवेंद्र सिंह, श्वेता शुक्ला, अरुण कुमार वशिष्ठ, सुरेंद्र कुमार, टीटू राघव, नितिन कौशिक, यज्ञदत्त कौशिक, पवन हिडोल, यशराज चतुर्वेदी, पार्षद मनोज शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे।