मथुरा। समाजवादी पार्टी कार्यालय मथुरा पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाई गई। जयंती के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सुभाष पाल जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर सभी पदाधिकारियो द्वारा माल्यार्पण किया गया और उनके जीवन वृत पर चर्चा की। इस चर्चा के दौरान जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के सहयोग से अंग्रेजों के खिलाफ आजाद हिंद फौज का गठन किया और उन्होंने नारा दिया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।जिला महासचिव सुभाष पाल ने कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस उसे समय की लंदन की आईसीएस परीक्षा को उत्तीर्ण कर देश के प्रथम भारतीय कलेक्टर बने थे। वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी ने कहा सन 1938 के कांग्रेस के अधिवेशन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सर्वसम्मति से कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था ।यही नहीं नेताजी ने सर्वप्रथम आजाद हिंद फौज में महिलाओं की सहभागिता को सुनिश्चित किया और लक्ष्मी सहगल को आजाद हिंद महिला इकाई का पहला कप्तान बनाया ।जिला उपाध्यक्ष शिवदीप अग्रवाल ने कहा नेताजी ने जर्मनी पहुंच कर हिटलर से मुलाकात की इस मुलाकात में हिटलर ने प्रथम बार सुभाष चंद्र बोस जी को नेताजी कहकर उपाधि दी। जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा नेताजी ने राष्ट्र की सेवा के लिए राष्ट्रगान बनाया कदम कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा यह जिंदगी है कॉम की कम पर लुटाए जा। कार्यक्रम में निम्नलिखित पदाधिकारी की उपस्थिति रही विधानसभा बलदेव अध्यक्ष राजेंद्र सिकरवार, जिला सचिव शिव सिंह धनगर,लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष चेतन चौधरी, महानगर सचिव संगम, महेंद्र प्रशांत ,चंदन चौधरी, दिनेश चौधरी, बनी सिंह ,संजय कुमार, विवेक यादव सुनील आदि उपस्थित रहे