मथुरा रिफाइनरी ने 44वां रिफाइनरी दिवस बड़े उत्साह से मनाया

टॉप न्यूज़

मथुराl मथुरा रिफाइनरी ने 19 जनवरी 2025 को अपना 44वां रिफाइनरी दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख श्री अजय कुमार तिवारी द्वारा रिफाइनरी ध्वज फहराने से हुई। इस अवसर पर श्री भास्कर हजारिका, सीजीएम (एचआर), श्री वी. सुरेश, सीजीएम (टीएस एवं एचएसई), श्री सुधांशु कुमार, सीजीएम (टी), श्री देवेन्द्र कुमार, अध्यक्ष, एवं श्री मुकेश शर्मा, महामंत्री, मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ और ओफिसर्स एसोसियशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
समारोह के दौरान, श्री अजय कुमार तिवारी, ईडी एवं आरएच ने सभी को सेवा में समर्पण की शपथ दिलाई। रिफाइनरी कर्मियों ने रिफाइनरी को गौरव के शिखर पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। मथुरा रिफाइनरी दिवस के अवसर पर इंडियन ऑयल के अध्यक्ष श्री एएस साहनी और निदेशक (रिफाइनरीज) श्री अरविन्द कुमार ने शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष का संदेश श्री वी सुरेश, सीजीएम (टीएस एवं एचएसई) द्वारा पढ़ा गया। निदेशक (रिफाइनरीज़) का संदेश श्री सुधांशु कुमार, सीजीएम (टी) द्वारा पढ़ा गया। बाद में, पिछले वर्षों के लिए मथुरा रिफाइनरी की उपलब्धियां श्री एसके साहनी, डीजीएम (टीएस) द्वारा सभी के साथ साझा की गईं।


इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए, श्री तिवारी ने कहा कि मथुरा रिफाइनरी ने सभी अतीत और वर्तमान रिफाइनरी कर्मियों के समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ कई उपलब्धियां हासिल की हैं और अब समय आ गया है कि हम अपने प्रयासों को भविष्य पर केंद्रित करें जहां हम मथुरा रिफाइनरी को भारत की सबसे विश्वसनीय और ऊर्जा कुशल रिफाइनरी के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में, मथुरा रिफाइनरी ने कई रिकॉर्डों को पीछे छोड़ दिया और रिफाइनरी कर्मियों के अद्वितीय प्रयासों से सभी क्षेत्रों में नए मानक बनाए और उम्मीद जताई कि यह भविष्य में भी जारी रहेगाl कार्यक्रम के दौरान ईडी एवं आरएच द्वारा विभिन्न पहलों और योजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन भी किया गया। बाद में, इंडियन ऑयल कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री मुकेश शर्मा और इंडियन ऑयल ऑफिसर एसोसिएशन के सीईसी श्री आशीष दहिया ने भी सभा को संबोधित किया और सभी को बधाई दी और आने वाले वर्षों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री के. गोपीनाथ, जीएम (एचआर) द्वारा प्रस्तावित किया गया।
इसके बाद शाम को कम्यूनिटी केंद्र, एमआर नगर में मेधावी बच्चों के पुरस्कार समारोह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर ईडी एवं आरएच और मथुरा रिफाइनरी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कुल 66 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।

Spread the love