राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश बना चैंपियन

स्पोर्ट्स

मथुरा। उत्तर प्रदेश में सातवीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 मैं दमदार प्रदर्शन के बाद सर्वाधिक 59 स्वर्ण पदक के साथ अपना दबदवा बनाते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसी के साथ उत्तर प्रदेश को रिप्रेजेंट करते हुए मथुरा के बच्चों ने भी बहुत अच्छी प्रतिभा दिखाई। 16 स्वर्ण पदक जीते 20 रजत पदक और 16 कांस्य पदक जीते।

स्वर्ण पदक विजेता -सार्थक पाल ,युवराज शर्मा, अभय चौधरी ,कुनाल सोनकर, वंशिका सिंह ,तनु ,प्राची ,हिमांशी , श्रेयश, अर्णव ,राहुल ,निखिल, आध्या ,शिवम ,मधु चौधरी, प्रियंका कुमारी ने जीता और रजत पदक विजेता-कल्पित ,विराट ,सुमित, नित्यांश ,तेजल, कुंज, काशी ,वंशिका, अक्षरा ,भक्ति ,आयुष, विराट, आर्यन, विनायक ,दिव्यंका ,स्नातत मंडल, तान्या, और कांस्य पदक विजेता -कृष्णकांत ,शिवम ,अथर्व, पंकज, सूर्य ,सूर्यांश ,वृंदा ,मनस्वी ,अंशु, वैष्णवी ,प्रेम ,आराध्य, कनिका, कृष्णा ,रक्षित ,एम डी.अहमद रजा ने पदक जीते। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव दीपक कुमार के अनुसार लखनऊ के राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम में ताइक्वांडो प्रतियोगिता की भूमिका निभाई मीनू कुंतल रेखा शर्मा अजीत सिंह ने भूमिका निभाई। मथुरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Spread the love