वृंदावन क्षेत्र में महिला की हत्या, फैली सनसनी, नहीं हो सकी शिनाख्त

ब्रेकिंग न्यूज़


मथुरा । थाना वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत धरौरा के जंगल में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
मृतका के गले पर मिले निशान से प्रतीत होता है उसकी हत्या की गई है ।
जानकारी के अनुसार वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर धौरेरा के जंगल मे सैनिक स्कूल के पीछे मंगलवार दोपहर एक महिला का शव कुछ लोगों ने देखा तो उन्होंने और लोगों को बताया और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई इसकी सूचना थाना गोविंद नगर व वृंदावन पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही गोविंद नगर थाना प्रभारी कमलेश सिंह वृंदावन कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी मय फोर्स के वहां पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार व सीओ सदर संदीप सिंह भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया डॉग स्क्वायड टीम को भी बुला लिया गया महिला के गले में निशान था जिससे प्रतीत हो रहा था कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है महिला के पास ही एक बैग था । जिसमें काफी चूड़ियां के बंडल थे जिससे प्रतीत हो रहा था कि वह चूड़ी बेचने वाली भी हो सकती है पास ही कंबल रजाई व अन्य सामान भी मौजूद था एक ईयरफोन व मोबाइल चार्जर की लीड भी महिला के पास मिली लेकिन मोबाइल नहीं मिला जिससे यह कयास लगाये जा रहे हैं कि जिसने हत्या की वह मोबाइल अपने साथ ले गया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी है मृतका की उम्र करीब 30 वर्ष बताई गई है पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आसपास के लोगों को भी पुलिस ने बुलवाकर शिनाख्त के प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी ।

Spread the love